नई दिल्ली: DU में एडमिशन की रेस जारी है और सभी छात्र-छात्राएं दाखिले के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच दिल्ली विश्वविद्यालय ने फर्जी यूनिवर्सिटी और फर्जी दाखिले को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है. अधिकारियों के मुताबिक इस साल यूनिवर्सिटी फर्जी दाखिले को लेकर सतर्क है.
स्टूडेंट वेलफेयर के डीन प्रोफेसर राजीव गुप्ता ने बताया कि इस साल यूनिवर्सिटी फर्जी दाखिले को लेकर सतर्क है और सभी कॉलेजों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. फॉरेंसिक जांच के लिए भी कहा गया है. बीते कई साल से दिल्ली विश्वविद्यालय में फर्जी दाखिले को लेकर खबरें सामने आती रही हैं. पिछले साल भी डीयू के कई कॉलेजों में फर्जी दाखिले हुए थे जिन्हें बाद में रद्द कर दिया गया था.
सभी उच्चतम बोर्ड को पत्राचार जारी
बीएसडब्ल्यू प्रोफेसर राजीव गुप्ता ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से सभी उच्चतम बोर्ड को उनके दाखिले की सूची DU को उपलब्ध कराने के लिए पत्राचार किया गया है, जिसके आधार पर दाखिले के लिए आ रहे छात्रों के दस्तावेजों की जांच की जा सके.
प्रमाण पत्रों की होगी फॉरेंसिक जांच
प्रोफेसर राजीव गुप्ता ने बताया कि उन्होंने DU के सभी कॉलेजों को भी निर्देश जारी किया है कि एडमिशन से पहले सभी दस्तावेजों की फॉरेंसिक जांच कराई जाए जिससे कि फर्जी एडमिशन और फर्जी डिग्री का पता चल सके.
पीजी कोर्स में दाखिले के लिए भी होगी जांच
प्रोफेसर राजीव गुप्ता से पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले को लेकर होने वाले फर्जीवाड़े को लेकर भी सवाल किया तो उनका कहना था कि पीजी कोर्सो को लेकर भी कॉलेजों को निर्देश जारी किया गया है और पूरी जांच के बाद ही एडमिशन देने की बात कही गई है. साथ ही दस्तावेजों की फॉरेंसिक जांच कराए जाने को लेकर भी निर्देश जारी किया गया है.