ETV Bharat / state

पुलिस Vs वकील: खुद को चश्मदीद बताने वाले वकील ने किया बड़ा खुलासा - police and lawyers

तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प को लेकर खुद को चश्मदीद बताने वाले वकील ने किया बड़ा खुलासा.

चश्मदीद ने बताया पुलिस और वकीलों के बीच की पूरी कहानी
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 11:06 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी के तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प के दौरान एक वकील (चश्मदीद) ने आंखों देखी बात बताई. वकील राकेश कौशिक खुद को चश्मदीद बताते हैं. वे कहते हैं कि कोर्ट हमारा है. हम कही भी अपनी गाड़ी खड़ी कर सकते हैं. वकील को गलत जगह गाड़ी पार्क करने पर छाती में गोली मारी और अपराधी को पैर में गोली मारती है. ये दिल्ली पुलिस का कैसा न्याय है.

चश्मदीद ने बताया पुलिस और वकीलों के बीच की पूरी कहानी

'वकील की छाती में मारी गोली'
खुद को चश्मदीद बताने वाले वकील राकेश कौशिक ने बताया कि मैं और मेरा दोस्त तीस हजारी मेट्रो स्टेशन से बाहर निकल रहे थे. तभी हमने कोर्ट परिसर में गोली चलने की आवाज सुनी. जाकर वहां देखा कि एक वकील को गाड़ी में डालकर अस्पताल ले जाया जा रहा था. उसकी छाती में गोली लगी थी.

'दोषियों को सजा मिलनी चाहिए'
पता चला कि वकील को गोली पुलिस वाले ने लॉकअप गेट के सामने गाड़ी पार्क करने की वजह से मारी है. कोर्ट हमारा है, वकील कहीं भी अपनी गाड़ी पार्क कर सकते हैं. वकील जल्दी में था तो उसने पुलिस वाले को अपनी गाड़ी हटाने के लिए चाभी भी दे दी. पुलिस जरा सी गलती के लिए वकील की छाती में गोली मारे और अपराधी की टांग में. ये कहां का न्याय है. जो दोषी है उन्हें सजा मिलनी चाहिए.

नई दिल्ली: राजधानी के तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प के दौरान एक वकील (चश्मदीद) ने आंखों देखी बात बताई. वकील राकेश कौशिक खुद को चश्मदीद बताते हैं. वे कहते हैं कि कोर्ट हमारा है. हम कही भी अपनी गाड़ी खड़ी कर सकते हैं. वकील को गलत जगह गाड़ी पार्क करने पर छाती में गोली मारी और अपराधी को पैर में गोली मारती है. ये दिल्ली पुलिस का कैसा न्याय है.

चश्मदीद ने बताया पुलिस और वकीलों के बीच की पूरी कहानी

'वकील की छाती में मारी गोली'
खुद को चश्मदीद बताने वाले वकील राकेश कौशिक ने बताया कि मैं और मेरा दोस्त तीस हजारी मेट्रो स्टेशन से बाहर निकल रहे थे. तभी हमने कोर्ट परिसर में गोली चलने की आवाज सुनी. जाकर वहां देखा कि एक वकील को गाड़ी में डालकर अस्पताल ले जाया जा रहा था. उसकी छाती में गोली लगी थी.

'दोषियों को सजा मिलनी चाहिए'
पता चला कि वकील को गोली पुलिस वाले ने लॉकअप गेट के सामने गाड़ी पार्क करने की वजह से मारी है. कोर्ट हमारा है, वकील कहीं भी अपनी गाड़ी पार्क कर सकते हैं. वकील जल्दी में था तो उसने पुलिस वाले को अपनी गाड़ी हटाने के लिए चाभी भी दे दी. पुलिस जरा सी गलती के लिए वकील की छाती में गोली मारे और अपराधी की टांग में. ये कहां का न्याय है. जो दोषी है उन्हें सजा मिलनी चाहिए.

Intro:नार्थवेस्ट दिल्ली,

लोकेशन - दिल्ली..

बाईट - चश्मदीद राकेश कौशिक के साथ वन टू वन ।

स्टोरी ... दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई मारपीट का खुद को चश्मदीद बताने वाले शख्श ने कहा कि कोर्ट हमारा है । हम कही भी अपनी गाड़ी खड़ी कर सकते है । वकील को गलत जगह गाड़ी पार्क करने पर छाती में गोली मारे ओर अपराधी को पैर में गोली मारती है । ये दिल्ली पुलिस का कैसा न्याय है ।


Body:ईटीवी से बात करते हुए खुद को चश्मदीद बताने वाले वकील राकेश कौशिक ने बताया कि मैं ओर मेरा दोस्त तीस हजारी मेट्रो स्टेशन से बाहर निकल रहे थे । तभी हमने कोर्ट परिसर में गोली चलने की आवाज सुनी । तभी देखा कि एक वकील को गाड़ी में डालकर अस्पताल ले जाया जा रहा था । उसकी छाती में गोली लगी थी । पता चला कि वकील को गोली पुलिस वाले ने लॉकअप गेट के सामने गाड़ी पार्क करने की वजह से मारी । कोर्ट हमारा है वकील कही भी अपनी गाड़ी पार्क कर सकता है, वकील जल्दी के था तो उसने पुलिस वाले को अपनी गाड़ी हटाने के लिए चाभी भी दे दी । पुलिस जरा सी गलती के लिए वकील की छाती में गोली मारे ओर अपराधी की टांग में मारे ये कहाँ का न्याय है ।


Conclusion:वकील ओर पुलिस के झगड़े के बीच आम जनता पिस रही है । जो भी दोषी उसे सजा मिले ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.