ETV Bharat / state

एटीएम बदलकर पीओएस मशीन के जरिए ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

एटीएम में पैसा निकालते लोगो की मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये लोग एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने वाले लोगों की मदद करने के बहाने एटीएम बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से 9 पॉइंट ऑफ सेल मशीन, 17 डेबिट कार्ड 10 चेक बुक और चार मोबाइल फोन बरामद किया है.

एटीएम बदलकर पीओएस मशीन के जरिए ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार
एटीएम बदलकर पीओएस मशीन के जरिए ठगी करने वाले तीन गिरफ्तारएटीएम बदलकर पीओएस मशीन के जरिए ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 6:08 PM IST

नई दिल्ली: साइबर पुलिस ने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों से ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. यह लोग एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने वाले लोगों की मदद करने के बहाने एटीएम बदलकर ठगी की वारदात को लगातार अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने इस गिरोह के सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और जिनसे पूछताछ लगातार जारी है.

पुलिस को अगस्त महीने में शिकायत मिली थी. पीड़ित ने बताया कि उसका एटीएम कार्ड बदलकर पॉइंट ऑफ सेल मशीन (point of sale machine) का इस्तेमाल कर करीब ढाई लाख रुपए निकाल लिए गए. साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए एच को रमन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान पता चला कि दिल्ली एनसीआर में एक ऐसा गिरोह तेजी से अपना जाल फैला रहा है जो एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के बैंक खातों को खाली कर देता है. यह गैंग ज्यादातर बुजुर्ग व्यक्ति, कम उम्र के बच्चे और महिलाओं को अपना शिकार बनाता है. पुलिस ने इनके पास से 9 पॉइंट ऑफ सेल मशीन, 17 डेबिट कार्ड 10 चेक बुक और चार मोबाइल फोन बरामद किया है.

एटीएम बदलकर पीओएस मशीन के जरिए ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

जांच के क्रम में मालूम हुआ कि शिकायतकर्ता के पैसे जयपुर के एक पीयूसी के माध्यम से निकाले गए थे. इसके बाद पुलिस ने केवाईसी जानकारी निकाली और उसी जानकारी के आधार पर सिरसा में छापेमारी कर सुखदेव सिंह और गगन सोनी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि पहले वह बैंक में चालू खाता खुलवाते थे और नेट बैंकिंग शुरू करवाते थे. इसके बाद पेटीएम से पीयूसी मशीन मंगवाते थे. सुखदेव इन मशीनों की आपूर्ति गगन सोनी को करता था. गगन सोनी इस मशीन को पांडे उर्फ जितेंद्र और अपने अन्य सहयोगियों को दिल्ली में देता था.

इसे भी पढ़ें: अगर आप भी क्रेडिट और एटीएम कार्ड का उपयाेग करते हैं ताे इस खबर काे जरूर पढ़ें

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर 17 अक्टूबर को पांडे को दिल्ली के सुल्तानपुरी से गिरफ्तार कर लिया है. पांडे ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर गिरोह चलाता था और अभी तक 7 से ज्यादा डेबिट कार्डओं की अदला बदली कर चुके थे.

आरोपियों ने बताया कि वह है एटीएम मशीन में पहले छेड़छाड़ करते थे और फिर जब कोई व्यक्ति एटीएम में पैसे निकालने आता तो वह उसकी मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल लेते थे. जब लोग एटीएम का इस्तेमाल करता थे तो वह पीड़ित को एटीएम इस्तेमाल करते हुए उसका पिन नंबर देखकर उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. इस मामले में अभी और भी कई लोगों की गिरफ्तारी की संभावनाएं बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: साइबर पुलिस ने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों से ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. यह लोग एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने वाले लोगों की मदद करने के बहाने एटीएम बदलकर ठगी की वारदात को लगातार अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने इस गिरोह के सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और जिनसे पूछताछ लगातार जारी है.

पुलिस को अगस्त महीने में शिकायत मिली थी. पीड़ित ने बताया कि उसका एटीएम कार्ड बदलकर पॉइंट ऑफ सेल मशीन (point of sale machine) का इस्तेमाल कर करीब ढाई लाख रुपए निकाल लिए गए. साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए एच को रमन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान पता चला कि दिल्ली एनसीआर में एक ऐसा गिरोह तेजी से अपना जाल फैला रहा है जो एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के बैंक खातों को खाली कर देता है. यह गैंग ज्यादातर बुजुर्ग व्यक्ति, कम उम्र के बच्चे और महिलाओं को अपना शिकार बनाता है. पुलिस ने इनके पास से 9 पॉइंट ऑफ सेल मशीन, 17 डेबिट कार्ड 10 चेक बुक और चार मोबाइल फोन बरामद किया है.

एटीएम बदलकर पीओएस मशीन के जरिए ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

जांच के क्रम में मालूम हुआ कि शिकायतकर्ता के पैसे जयपुर के एक पीयूसी के माध्यम से निकाले गए थे. इसके बाद पुलिस ने केवाईसी जानकारी निकाली और उसी जानकारी के आधार पर सिरसा में छापेमारी कर सुखदेव सिंह और गगन सोनी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि पहले वह बैंक में चालू खाता खुलवाते थे और नेट बैंकिंग शुरू करवाते थे. इसके बाद पेटीएम से पीयूसी मशीन मंगवाते थे. सुखदेव इन मशीनों की आपूर्ति गगन सोनी को करता था. गगन सोनी इस मशीन को पांडे उर्फ जितेंद्र और अपने अन्य सहयोगियों को दिल्ली में देता था.

इसे भी पढ़ें: अगर आप भी क्रेडिट और एटीएम कार्ड का उपयाेग करते हैं ताे इस खबर काे जरूर पढ़ें

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर 17 अक्टूबर को पांडे को दिल्ली के सुल्तानपुरी से गिरफ्तार कर लिया है. पांडे ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर गिरोह चलाता था और अभी तक 7 से ज्यादा डेबिट कार्डओं की अदला बदली कर चुके थे.

आरोपियों ने बताया कि वह है एटीएम मशीन में पहले छेड़छाड़ करते थे और फिर जब कोई व्यक्ति एटीएम में पैसे निकालने आता तो वह उसकी मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल लेते थे. जब लोग एटीएम का इस्तेमाल करता थे तो वह पीड़ित को एटीएम इस्तेमाल करते हुए उसका पिन नंबर देखकर उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. इस मामले में अभी और भी कई लोगों की गिरफ्तारी की संभावनाएं बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 22, 2022, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.