नई दिल्ली: पिछले दिनों दिल्ली में दुर्गा पूजा का बड़े ही धूमधाम से समापन किया गया. मां दुर्गा की विदाई के लिए दिल्ली सरकार ने पूरी तैयारी की थी. दिल्ली सरकार की ओर से मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के लिए तालाब बनवाये गए थे ताकि कोई भी प्रतिमा विसर्जन के लिए यमुना नदी में ना जाए. दुर्गा पूजा के दौरान पूजा में इस्तेमाल किया गया सामान जो कूड़े का रूप ले चुका है. बाहरी दिल्ली के हैदरपुर नहर के पास कूड़े का अंबार लगा हुआ है.
नहर के पास कूड़े का ढेर
ऐसा नजारा बाहरी दिल्ली के बादली इलाके में स्थित हैदरपुर नहर के पास देखने को मिला. इस नहर के अंदर ओर बाहर भगवान की तस्वीर और उनके ऊपर चलने वाली अन्य सामग्री कूड़े में पड़ी हुई है. विसर्जन तो जैसे तैसे कर दिया जाता है लेकिन उसके बाद वस्त्र और अन्य सामग्रियों को कूड़े के ढेर में फेंक दिया जाता है. कूड़े का ढेर हैदरपुर नहर के पास लगा हुआ है.