नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक कार चालक ने रविवार देर रात सड़क से जा रहे युवक को टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गया. वहीं कार सवार दो युवक भी घटना में घायल हुए हैं. पुलिस ने हादसे में घायल शख्स के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. दोनों कार सवार घायलों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि चांदनी चौक इलाके में रविवार देर रात करीब 11:30 बजे पुलिस को कॉल मिली कि तेज रफ्तार कार सवार दो लोगों ने सड़क से जा रहे एक शख्स को जोरदार टक्कर मार दी है. हादसे में तीनो शख्स घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों ने बताया कि हादसे में कार सावर अंकुर, जावेद और तीसरे शख्स योगेंद्र घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस टीम तीनों घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची. दोनों कार सवारों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि योगेंद्र को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंः Explosion near Golden Temple: पंजाब में स्वर्ण मंदिर के पास एक बार फिर ब्लास्ट
पुलिस ने हादसे में घायल योगेंद्र के बयान पर आईपीसी की धारा 279/337 का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. कार चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल घायल युवक का उपचार किया जा रहा है. घटना कैसे हुई, इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः जीबी पंत अस्पताल में दरिंदगी की शिकार महिला की इलाज के दौरान मौत, आरोपी गिरफ्तार