नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस के तमाम दावों के बावजूद रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.ऐसी ही एक घटना वेस्ट दिल्ली के मुख्य नजफगढ़ रोड पर तिलक नगर इलाके में हुई. यहां एक भीषण हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है.
यह हादसा सोमवार सुबह तड़के 5:30 बजे के करीब का है, जब i10 कार में सवार होकर नित्प्रीत अपने दोस्त कनिष्क के साथ राजौरी गार्डन से जनकपुरी की तरफ जा रहा था. तिलक नगर फ्लाईओवर से उतरने के बाद आगे (road accident in Delhi) जाकर गाड़ी का बैलेंस विगड़ा और गाड़ी डिवाइडर से टकराती हुई सामने पेड़ से जा टकराई और फिर अंत में बिजली के खंभे से जोरदार तरीके से टकरा गई. हादसा कितना भयानक था, इस बात का पता इसी से चलता है कि i10 कार का इंजन हादसे के बाद रोड पर बाहर निकल आया.
जानकारी के अनुसार कार में बैठा एक युवक कार से बाहर दूर जा गिरा. हादसे के बाद किसी राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंच पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई. जहां नित्प्रीत नाम के युवक को डेड घोषित कर दिया गया, जबकि उसका साथी अस्पताल में अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार नित्प्रीत कुछ दिनों बाद कनाडा जाने वाला था, लेकिन उससे पहले यह दर्दनाक हादसा हो गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त i10 कार की रफ्तार 140 से भी ऊपर थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बस ने मारी ऑटो को टक्कर, एक की मौत, पांच घायल
पुलिस को पता चला है कि यह दोनों किसी पार्टी से वापस लौट रहे थे तब यह हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और यह भी पता लगाने में लगी है कि कहीं कार चालक ने शराब तो नहीं पिया हुआ था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप