नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हारून यूसुफ से ईटीवी भारत संवाददाता अनूप शर्मा ने बातचीत की और चांदनी चौक(पुरानी दिल्ली) संसदीय सीट की स्थिति पर उनका पक्ष जाना.
'किसी से कोई मुकाबला नहीं है'
आप उम्मीदवार पंकज गुप्ता के साथ मुकाबले के बाबत सवाल पूछने पर हारून यूसुफ ने कहा कि, किसी तरह का मुकाबला नहीं है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने वायदों की लंबी फेहरिस्त जारी कर दी है लेकिन जनता जानती है कि उन्होंने अब तक अपना पुराना वादा ही नहीं निभाया. उन्होंने कहा कि, 'आप' केवल झूठ की राजनीति करती है.
BJP के राष्ट्रवाद को फर्जी बताया
हर्षवर्धन ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं और खुद पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष उनके लिए वोट की अपील कर चुके हैं. इसे आप कैसे देखते हैं? पूछे जाने पर हारून यूसुफ ने कहा कि, बीजेपी झूठे और दिखावटी राष्ट्रवाद के मसले पर चुनाव लड़ रही है. लोगों को बहकाया जा रहा है. स्थानीय समस्याओं और मुद्दों के बजाय बीजेपी पीएम मोदी के नाम पर वोट मांग रही है.
कांग्रेस ने दी हैं कई कुर्बानियां
उन्होंने कहा कि, राष्ट्रवाद की बात करने वाली बीजेपी भूल जाती है कि, कांग्रेस ने आजादी के पहले और बाद में भी वास्तविक राष्ट्रवाद निभाया है. हारून यूसुफ ने कहा कि, इस देश के लिए महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपनी कुर्बानियां दी हैं. उन्होंने कहा कि, भारत में राष्ट्रवाद का एक इतिहास है ये लोगों को समझना चाहिए.
हर्षवर्धन पर भी बोला तीखा हमला
उन्होंने चांदनी चौक से बीजेपी उम्मीदवार हर्षवर्धन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदूषण से जुड़े मंत्रालय का हिस्सा होने के बावजूद उनका संसदीय इलाका गैस चैंबर में तब्दील हो गया. क्या हर्षवर्धन के पास इसका जवाब है. उन्होंने आरोप लगाया कि, हर्षवर्धन कभी भी अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं होते हैं तो उन्हें कैसे पता चलेगा कि समस्याएं क्या हैं.
क्या कांग्रेस इस बार जीत रही है? पूछे जाने पर हारून यूसुफ ने कहा कि, हमारा प्रयास है ज्यादा से ज्यादा काम करना और काम को लेकर जनता के पास जाना. बाकी जनता तय करेगी कि, क्या भला है और क्या बुरा!