नई दिल्ली: राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल जहांगीरपुरी इलाके के सी ब्लॉक में, कुछ लड़कों ने 16 साल के लड़के को अगवा कर उसके साथ कुकर्म किया है. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके साथ बुरी तरीके से मारपीट भी की. पीड़ित के मुताबिक कुछ दिन पहले कुछ लड़कों के साथ उसका झगड़ा हुआ था. उसने बताया कि अगवा करने वाले लड़के दूसरे समुदाय के थे.
घटना में इलाके के कुछ लड़के पीड़ित से जबरन पैसे छीन रहे थे, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसके दो दिन बाद करीब 8 से 10 लड़कों ने पीड़ित को अगवा किया और उसे जबरन डी ब्लॉक स्थित एक घर में ले गए, जहां उन्होंने पीड़ित से मारपीट की. साथ ही पीड़ित के साथ अश्लीलता की सारी हदों को पार कर उसका वीडियो भी बनाया. इस दौरान पीड़ित लड़का हाथ जोड़कर गुहार लगाता रहा, लेकिन वहां मौजूद लड़कों ने उसकी एक न सुनी.
यह भी पढ़ें-नाबालिग से दरिंदगी के मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार, पुलिस ने हरिद्वार से दबोचा
इसके बाद आरोपी पीड़ित को अधमरा छोड़कर कुछ समय के लिए बाहर गए, जिसे देखकर पीड़ित वहां से भाग निकला. इस बात की जानकारी उसने अपने परिवार को दी, जिसपर परिवार ने पुलिस को सारी घटना से अवगत कराया. मामले में पुलिस ने पीड़ित लड़के का मेडिकल कराया और उसके बयान और वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस ने धारा 323, 367, 377 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें-नशा मुक्ति केन्द्र में महिला के साथ हैवानियत, पुलिस और राष्ट्रीय महीला आयोग की जांच शुरू