नई दिल्ली: सोशल मीडिया फेम हिमांशी गांधी की आत्महत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें में हिमांशी गांधी सिग्नेचर ब्रिज से कूदती नजर आ रही हैं. इससे एक बात तो साफ हो जाती है कि हिमांशी ने आत्महत्या की है, लेकिन उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया ये अब भी रहस्य बना हुआ है. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है.
25 जून को मिली थी हिमांशी की लाश
यह वीडियो 24 जून की दोपहर करीब 3 बजे का बताया जा रहा है. जब Himanshi gandhi अचानक लापता हो गई थी. जिसके बाद उसके घर वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस कुछ कर पाती कि अगले दिन 25 जून को उसकी लाश यमुना नदी से बरामद हुई.
गुस्से में निकली थी हिमांशी
परिजनों द्वारा दर्ज शिकायत में कहा गया था कि हिमांशी अपने घर से सुबह से निकली थी और विजयनगर गई थी. जहां उसने दोस्तों के साथ मिलकर एक कैफे की शुरूआत की थी. शाम 4 बजे हिमांशी के दोस्त आयुष ने हिमांशी की मां को फोन करके बताया कि हिमांशी गुस्से में निकली है. वो उसे ढूंढ रहे हैं, लेकिन वह नहीं मिली है और उसका फोन भी बंद बता रहा है. हिमांशी जब रात तक घर नहीं लौटी, तो उन्होंने बुराड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई.
कौन है हिमांशी
हिमांशी गांधी सोशल मीडिया फेम थी. उसके सोशल मीडिया में उसके हजारों फ़ॉलोऑवर थे. वह फेसबुक और यूट्यूब पर कई वीडियो बनाकर फेमस हो चुकी थी. उसने सोशल मुद्दों पर कई वीडियो बनाए थे, जिसे लोग पसंद कर रहे थे. हिमांशी का परिवार मूल रूप से गुजरात का रहने वाला है और वे कई सालों से बुराड़ी इलाके के वेस्ट संतनगर A2 ब्लॉक के एक मकान में रहते थे.
सोशल मीडिया फेम हिमांशी गांधी ने यमुना में छलांग लगाकर की खुदकुशी
रहस्य बनी मौत
सोशल मीडिया से फेमस हो चुकी हिमांशी ने आखिर ये कदम क्यों उठाया, आखिर कौन सी बात उसे परेशान कर रही थी. ये अभी भी मिस्ट्री बनी हुई है. इस मामले पर हिमांशी का परिवार भी मीडिया में कुछ भी बोलने से बच रहा है. वहीं बुरारी थाना पुलिस हिमांशी के के कई जानकार और दोस्तों से पूछताछ में जुटी हुई है.