नई दिल्ली: देश में बढ़ रही यौन उत्पीड़न की शिकायतों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है, क्योंकि ज्यादातर लोगों को यौन उत्पीड़न के बारे में पता ही नहीं होता. ज्यादातर यौन उत्पीड़न के मामले छात्रों के साथ होते हैं. इसलिए दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में यौन उत्पीड़न विषय पर एक सेमिनार लगाया गया.
कॉलेज के नॉन टीचिंग स्टाफ को इस विषय के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही यह बताया गया कि यौन उत्पीड़न के मामले किस-किस तरीके से सामने आते हैं और कहां-कहां यह मामले अंजाम दिए जाते हैं. इतना ही नहीं सेमिनार में ये भी बताया गया कि सिर्फ शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि कई अन्य तरीकों से भी छात्रों या कर्मचारियों के साथ यौन उत्पीड़न किया जाता है.
कॉलेज और स्कूलों समेत ऑफिस में भी आते हैं मामले
यौन उत्पीड़न मामलों की जानकार और वकील अपराजिता अमर ने बताया कि यौन उत्पीड़न के मामले कॉलेज, स्कूल समेत ऑफिस से भी आते हैं. जहां पर कई कर्मचारी काम करते है. इस दौरान कई बार सीनियर पोस्ट पर बैठे कर्मचारी जूनियर कर्मचारियों के साथ यौन उत्पीड़न जैसे मामलों को अंजाम देने की कोशिश करते हैं और ऐसा नहीं करने पर वह उन्हें नौकरी से निकालने की भी धमकी देते हैं.
लोगों को यौन उत्पीड़न के बारे में नहीं होती जानकारी
अपराजिता का कहना था कि कई बार लोगों को पता ही नहीं होता कि उनके साथ उत्पीड़न हुआ है. वो समझ ही नहीं पाते कि आखिर किसने उनके साथ किस तरीके की हरकत की है. चाहे वो किसी भी उम्र का व्यक्ति हो, महिला हो, जिसके लिए उन्हें समझाने की और उनके अधिकारों से अवगत कराने की आवश्यकता होती है.
स्टाफ को दी गई जानकारी
अधिकतर मामले कॉलेजों में, स्कूलों में देखने को मिलते हैं. इसलिए यह सेमिनार दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में लगाया गया था. जिसका मकसद कॉलेज के नॉन टीचिंग स्टाफ को इस विषय से अवगत कराना था, क्योंकि छात्र जब कॉलेज में होते हैं तो वो टीचर समेत कॉलेज के अन्य स्टाफ के साथ भी परिचित होते हैं.
शिकायत समिति की सदस्य प्रीति धरमारा ने बताया की अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए 18 से 21 साल तक के छात्र दाखिले के लिए आते हैं, जो स्कूल से निकले होते हैं और उन्हें इस विषय पर जानकारी नहीं होती. इसलिए छात्रों को इस चीज से अवगत कराना जरूरी है.