नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक बार फिर शुक्रवार देर शाम रफ्तार का कर देखने को मिला है. दरअसल, मामला शालीमार बाग थाना इलाके के आजादपुर बाग फ्लाईओवर के पास का है. पंजाबी बाग से मुकुंदपुर की तरफ जाने वाली रोड पर शालीमार बाग फ्लाईओवर से नीचे उतरने के क्रम में एक अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी सवार शख्स को जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद आरोपी मौका-ए-वारदात से फरार हो गया. स्कूटी सवार शख्स लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा. इसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
मृतक शख्स की पहचान भलस्वा गांव निवासी नरेश के तौर पर हुई है. वह शुक्रवार शाम अपने घर लौट रहा था कि अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. इसके बाद दो से तीन लोगों ने अपनी ही प्राइवेट गाड़ी से उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दुर्घटना के दौरान शख्स के शरीर से अधिक खून निकल गया था.
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद शालीमार बाग थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और जांच शुरू कर दी. पुलिस रोड पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को इस बात की जानकारी दे दी गई. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. राहगीरों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि आरोपी की पहचान जल्द हो सके.
ये भी पढ़ेंः
Delhi Murder: 11 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मां ने जताया पति की गर्लफ्रेंड पर शक