ETV Bharat / state

दिल्ली में दिखा रफ्तार का कहरः शालीमार बाग फ्लाईओवर पर स्कूटी सवार को मारी टक्कर, अस्पताल में मौत - Scooty rider dies on Shalimar Bagh flyover

दिल्ली के शालीमार बाग फ्लाईओवर के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार शख्स को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोपी वाहन चालक ने टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया था. राहगीरों ने घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 9:10 AM IST

Updated : Aug 12, 2023, 9:20 AM IST

घटना के बारे में बताते चश्मदीद

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक बार फिर शुक्रवार देर शाम रफ्तार का कर देखने को मिला है. दरअसल, मामला शालीमार बाग थाना इलाके के आजादपुर बाग फ्लाईओवर के पास का है. पंजाबी बाग से मुकुंदपुर की तरफ जाने वाली रोड पर शालीमार बाग फ्लाईओवर से नीचे उतरने के क्रम में एक अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी सवार शख्स को जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद आरोपी मौका-ए-वारदात से फरार हो गया. स्कूटी सवार शख्स लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा. इसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.

मृतक शख्स की पहचान भलस्वा गांव निवासी नरेश के तौर पर हुई है. वह शुक्रवार शाम अपने घर लौट रहा था कि अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. इसके बाद दो से तीन लोगों ने अपनी ही प्राइवेट गाड़ी से उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दुर्घटना के दौरान शख्स के शरीर से अधिक खून निकल गया था.

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद शालीमार बाग थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और जांच शुरू कर दी. पुलिस रोड पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को इस बात की जानकारी दे दी गई. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. राहगीरों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि आरोपी की पहचान जल्द हो सके.

ये भी पढ़ेंः

Delhi Murder: 11 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मां ने जताया पति की गर्लफ्रेंड पर शक

Delhi Murder: इंद्रपुरी में 11 वर्षीय बच्चे की हत्या की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी, आरोपी महिला की तलाश जारी

घटना के बारे में बताते चश्मदीद

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक बार फिर शुक्रवार देर शाम रफ्तार का कर देखने को मिला है. दरअसल, मामला शालीमार बाग थाना इलाके के आजादपुर बाग फ्लाईओवर के पास का है. पंजाबी बाग से मुकुंदपुर की तरफ जाने वाली रोड पर शालीमार बाग फ्लाईओवर से नीचे उतरने के क्रम में एक अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी सवार शख्स को जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद आरोपी मौका-ए-वारदात से फरार हो गया. स्कूटी सवार शख्स लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा. इसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.

मृतक शख्स की पहचान भलस्वा गांव निवासी नरेश के तौर पर हुई है. वह शुक्रवार शाम अपने घर लौट रहा था कि अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. इसके बाद दो से तीन लोगों ने अपनी ही प्राइवेट गाड़ी से उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दुर्घटना के दौरान शख्स के शरीर से अधिक खून निकल गया था.

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद शालीमार बाग थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और जांच शुरू कर दी. पुलिस रोड पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को इस बात की जानकारी दे दी गई. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. राहगीरों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि आरोपी की पहचान जल्द हो सके.

ये भी पढ़ेंः

Delhi Murder: 11 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मां ने जताया पति की गर्लफ्रेंड पर शक

Delhi Murder: इंद्रपुरी में 11 वर्षीय बच्चे की हत्या की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी, आरोपी महिला की तलाश जारी

Last Updated : Aug 12, 2023, 9:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.