नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली नगर निगम के क्षेत्र में सबसे बड़े वार्ड सरस्वती विहार के पार्षद नीरज गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर जम कर निशाना साधा. लॉकडाउन में दिल्ली सरकार के द्वारा लिए गए तमाम निर्णयों को लेकर पार्षद ने ईटीवी भारत से बातचीत की. पार्षद नीरज गुप्ता ने दिल्ली सरकार की प्रशासन व्यवस्था को पूर्णता विफल भी बताया.
नीरज गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि लॉकडाउन में दिल्ली सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है. दिल्ली सरकार को जनता की चिंता नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार राजधानी दिल्ली की जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं.
'नगर निगम जनता की सेवा में तत्पर'
निगम पार्षद ने कहा है कि नगर निगम पूरे तरीके से अपने क्षेत्र की जनता की सेवा में तत्पर है और लगी हुई है. लगातार हम लोग अपने पूरे क्षेत्र के अंदर न सिर्फ सैनिटाइजेशन करा रहे हैं, बल्कि मॉस्किटो ब्रीडिंग को रोकने के लिए लगातार फागिंग और एंटी लार्वा दवाई का भी छिड़काव किया जा रहा है.
निगम कर्मचारी को बताया कोरोना वॉरियर्स
पार्षद नीरज गुप्ता ने कहा है कि नगर निगम के कर्मचारी सही में कोरोना वॉरियर्स है, जो जमीनी स्तर पर उतरकर कोरोना जैसी महामारी से जंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. दिल्ली सरकार द्वारा निगम कर्मचारियों को कोरोना वारियर्स उसकी श्रेणी में शामिल ना करना दर्शाता है कि दिल्ली सरकार किस प्रकार की राजनीति दिल्ली में कर रही है.