ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार का सैनिटाइजेशन अभियान शुरू, बुराड़ी को किया गया सैनेटाइज - नॉर्थ एमसीडी सैनिटाइजेशन

दिल्ली सरकार ने अब पूरे इलाके को सैनिटाइज करने का जिम्मा उठाया है. इसी के तहत आज सीवरेज क्लीनिंग मशीन हर विधानसभा में पहुंचा के दिल्ली सरकार की ओर से सैनिटाइजेशन करने का काम शुरू किया गया.

Delhi govt. sanitized Burari area
बुराड़ी में सैनिटाइजेशन
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 6:17 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 8:38 PM IST

नई दिल्ली: बुराड़ी के साथ-साथ पूरी दिल्ली के हर विधानसभा में एक-एक मशीन पहुंचा करके आज से सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया. बुराड़ी इलाके में स्थानीय विधायक संजीव झा की मौजूदगी में दिल्ली सरकार की ओर से सैनिटाइजेशन अभियान का काम शुरू किया गया. दिल्ली सरकार सीवरेज क्लीनिंग मशीन के जरिए पूरे इलाके में सैनिटाइजेशन कराएगी. कोरोना की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार की ओर से ये कदम उठाया गया हैं.

दिल्ली सरकार का सैनिटाइजेशन अभियान शुरू


दिल्ली के बुराड़ी इलाके में आज दिल्ली सरकार की ओर से सैनिटाइजेशन ड्राइव की शुरुआत की गई. आरोप है कि एमसीडी के द्वारा इलाके में सैनिटाइजेशन का काम सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है. इसीलिए दिल्ली सरकार ने अब पूरे इलाके को सैनिटाइज करने का जिम्मा उठाया है. इसी के तहत आज सीवरेज क्लीनिंग मशीन हर विधानसभा में पहुंचा के दिल्ली सरकार की ओर से सैनिटाइजेशन करने का काम शुरू किया गया.

बुराड़ी इलाके को सैनिटाइज किया गया

विधायक का देखरेख में किया इलाके को सैनिटाइज

अभियान के तहत बुराड़ी इलाके में भी आज से सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. हर रोज 6 घंटे इसी तरीके से बुराड़ी विधानसभा में सैनिटाइजेशन का काम दिल्ली सरकार की ओर से किया जाएगा. आज इसकी शुरुआत हिमगिरि अपार्टमेंट यश विद्या स्कूल के पास से की गई. जिसमें खुद बुराड़ी विधायक संजीव झा मौजूद रहे और उनकी देखरेख में ही आज पूरे इलाके का सर्वेक्षण किया गया.

'दिल्ली सरकार ने उठाया सैनिटाइजेशन का जिम्मा'

इस दौरान बुराड़ी के विधायक संजीव झा ने कहा कि एमसीडी की ओर से पिछले कुछ दिनों से सैनिटाइजेशन कराया तो जा रहा था, लेकिन उससे जनता संतुष्ट नहीं थी. एमसीडी जगह-जगह पर सैनिटाइजेशन कराने के दावे कर रही है, लेकिन वो पूरे नहीं हो पा रहे हैं. कई बार ये बात उन तक पहुंच रही थी. जनता की मांग थी कि दिल्ली सरकार भी इलाके में सैनिटाइजेशन कराए और ये दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी भी है. जिससे कोरोना वायरस को बढ़ने से रोका जा सके. इसी के तहत विधायक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ एक मीटिंग हुई. जिसके बाद दिल्ली के हर विधानसभा में एक-एक सीवरेज क्लीनिंग मशीन पहुंचाई गई और अब दिल्ली सरकार ने पूरी दिल्ली में सैनिजाइजेशन करने का जिम्मा उठाया है.

उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि 2 से 3 दिन में पूरे इलाके में सैनिटाइजेशन का काम पूरा हो जाएगा. उसके बाद समय-समय पर हर जगह पर दोबारा से सैनिटाइजेशन किया जाएगा. दिल्ली सरकार को ओर से चलाए जा रहे इस अभियान से कोरोना वायरस की रोकथाम में बड़ी कामयाबी मिलने के भी दावे किए जा रहे हैं.

नई दिल्ली: बुराड़ी के साथ-साथ पूरी दिल्ली के हर विधानसभा में एक-एक मशीन पहुंचा करके आज से सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया. बुराड़ी इलाके में स्थानीय विधायक संजीव झा की मौजूदगी में दिल्ली सरकार की ओर से सैनिटाइजेशन अभियान का काम शुरू किया गया. दिल्ली सरकार सीवरेज क्लीनिंग मशीन के जरिए पूरे इलाके में सैनिटाइजेशन कराएगी. कोरोना की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार की ओर से ये कदम उठाया गया हैं.

दिल्ली सरकार का सैनिटाइजेशन अभियान शुरू


दिल्ली के बुराड़ी इलाके में आज दिल्ली सरकार की ओर से सैनिटाइजेशन ड्राइव की शुरुआत की गई. आरोप है कि एमसीडी के द्वारा इलाके में सैनिटाइजेशन का काम सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है. इसीलिए दिल्ली सरकार ने अब पूरे इलाके को सैनिटाइज करने का जिम्मा उठाया है. इसी के तहत आज सीवरेज क्लीनिंग मशीन हर विधानसभा में पहुंचा के दिल्ली सरकार की ओर से सैनिटाइजेशन करने का काम शुरू किया गया.

बुराड़ी इलाके को सैनिटाइज किया गया

विधायक का देखरेख में किया इलाके को सैनिटाइज

अभियान के तहत बुराड़ी इलाके में भी आज से सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. हर रोज 6 घंटे इसी तरीके से बुराड़ी विधानसभा में सैनिटाइजेशन का काम दिल्ली सरकार की ओर से किया जाएगा. आज इसकी शुरुआत हिमगिरि अपार्टमेंट यश विद्या स्कूल के पास से की गई. जिसमें खुद बुराड़ी विधायक संजीव झा मौजूद रहे और उनकी देखरेख में ही आज पूरे इलाके का सर्वेक्षण किया गया.

'दिल्ली सरकार ने उठाया सैनिटाइजेशन का जिम्मा'

इस दौरान बुराड़ी के विधायक संजीव झा ने कहा कि एमसीडी की ओर से पिछले कुछ दिनों से सैनिटाइजेशन कराया तो जा रहा था, लेकिन उससे जनता संतुष्ट नहीं थी. एमसीडी जगह-जगह पर सैनिटाइजेशन कराने के दावे कर रही है, लेकिन वो पूरे नहीं हो पा रहे हैं. कई बार ये बात उन तक पहुंच रही थी. जनता की मांग थी कि दिल्ली सरकार भी इलाके में सैनिटाइजेशन कराए और ये दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी भी है. जिससे कोरोना वायरस को बढ़ने से रोका जा सके. इसी के तहत विधायक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ एक मीटिंग हुई. जिसके बाद दिल्ली के हर विधानसभा में एक-एक सीवरेज क्लीनिंग मशीन पहुंचाई गई और अब दिल्ली सरकार ने पूरी दिल्ली में सैनिजाइजेशन करने का जिम्मा उठाया है.

उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि 2 से 3 दिन में पूरे इलाके में सैनिटाइजेशन का काम पूरा हो जाएगा. उसके बाद समय-समय पर हर जगह पर दोबारा से सैनिटाइजेशन किया जाएगा. दिल्ली सरकार को ओर से चलाए जा रहे इस अभियान से कोरोना वायरस की रोकथाम में बड़ी कामयाबी मिलने के भी दावे किए जा रहे हैं.

Last Updated : Apr 15, 2020, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.