नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार थाना इलाके में पुलिसकर्मियों को बंधक बनाने के आरोप में सदर बाजार पुलिस ने तीन महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात में शामिल दो हिस्ट्रीसीटर बदमाश वारदात के बाद से फरार हैं. इलाके की रहने वाली एक महिला ने सदर बाजार थाने आकर पुलिस को बताया कि सोमवार देर रात उसके पति अशफाक ने उससे मारपीट की और घर से निकाल दिया. महिला की शिकायत पर थाने के हेड कॉन्स्टेबल पवन और कॉन्स्टेबल महिपाल शिकायतकर्ता महिला के घर पहुंचे. उस समय घर में पहले से ही तीन महिलाओं हसीन बानो ,आयशा व बुरहान के साथ अशफाक, अखलाक और आफाक मौजूद थे. पुलिसकर्मियों ने जब महिला से पूछताछ की तो घर मे मौजूद सभी छह लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की. तभी अचानक एक महिला ने घर का दरवाजा बंद कर लिया और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों को बंधक बनाने के बाद घर में मौजूद तीन महिलओं सहित छह लोगों ने उनकी पिटाई की है. पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाकर घर से भागने की कोशिश भी की, लेकिन आरोपियों ने उनका रास्ता बंद कर दिया. फिर किसी ने इस बारे में सदर बाजार थाने की पुलिस को जानकारी दी कि एक घर में पुलिसकर्मियों को कुछ लोगों ने बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की है. इसके बाद बंधक बनाये गए पुलिसकर्मियों छुड़ाने के लिए थाने से पुलिस टीम भेजी गई, तब जाकर दोनों पुलिसकर्मियों सहित पीड़ित महिला सोफिया को घर से बाहर निकाला गया. तीनो को अस्पताल में भर्ती कराकर उनका मेडिकल कराया गया. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया.
ये भी पढ़ें : Al-Qaeda Terror Case: देश में आतंकी नेटवर्क चलाने वाले चार गुर्गों को 7 साल की कैद
डीसीपी के अनुसार पुलिस टीम ने घटना में शामिल 3 महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. सूचना पर कार्रवाई करने के लिए गए पुलिसकर्मियों को बंधक बनाने के मामले में बुरहान, आयशा, अखलाक और हसीन बानो को गिरफ्तार किया गया है, जबकि वारदात में शामिल दो अन्य दो आरोपी अशफाक और आफाक इलाके के बीसी है. उन दोनों पर पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. आफाक पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ था. दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में महिला कॉन्स्टेबल ने लगाई गुहार, नहीं मिली छुट्टी तो कर लूंगी आत्महत्या