नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने AAP के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को राहत दी है. त्रिपाठी ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों के साथ मारपीट के मामले में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है.
क्या था मामला
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी ने त्रिपाठी के खिलाफ आदर्श नगर थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया है.
घटना 5 सितंबर की है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के इंस्पेक्टर रवीन्द्र कुमार गुप्ता ने FIR में आरोप लगाया है कि जब वे आजादपुर इलाके में साफ सफाई के काम की निगरानी कर रहे थे उस समय विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी और उनके समर्थकों ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए मारपीट की और मोबाइल छीन लिया.
मारपीट में इंस्पेक्टर को चोटें आई जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया.
जल भराव की शिकायत करने पहुचें थे
अखिलेश पति त्रिपाठी ने कोर्ट से कहा कि उन्हें इस केस में फंसाया गया है. ये FIR उनकी शिकायत के बदले में दर्ज किया गया. वे 5 सितंबर को अपने इलाके में जल जमाव की शिकायत की जांच करने पहुंचे थे.
वहां उन्होंने नगर निगम के इंस्पेक्टर को कॉल किया जिसका इंस्पेक्टर ने कोई जवाब नहीं दिया. उसके बाद विधायक स्थानीय लोगों के साथ इंस्पेक्टर के दफ्तर पहुंचे और जल जमाव की वजह के बारे में पूछताछ की.
विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं ने की मारपीट
त्रिपाठी के मुताबिक पूछताछ करने पर इंस्पेक्टर ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. इंस्पेक्टर ने अपनी कमियां छिपाने के लिए विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं को बुला लिया और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की.