नई दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी जिले की विजय विहार एवं उत्तर-रोहिणी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में शामिल दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 2498 क्वार्टर अवैध शराब और एक कार बरामद की है.
डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई के क्रम में, रोहिणी जिले के विजय विहार और उत्तरी रोहिणी की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. 22 फरवरी को थाना विजय विहार में एक सूचना प्राप्त हुई कि विजय विहार फेज-2 के पास एक कार खड़ी है, जिसमें शराब के कार्टन हैं. तत्काल कॉन्स्टेबल शोएब सहित एएसआई किशनबीर मौके पर पहुंचे और वाहन की तलाशी ली. इस दौरान वाहन में कुल 48 कार्टन (2400 क्वार्टर) अवैध शराब बरामद हुई.
ये भी पढ़ें : डीयू के 12 कॉलेजों में फंड की कमी, LG ने मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट
जांच के दौरान कार परवीन कुमार के नाम से पंजीकृत पाई गई. जांच के दौरान यह भी पाया गया कि कार को मुकेश को बेच दिया गया था. इसके बाद पुलिस को पता चला कि मुकेश विजय विहार फेज-1 में रहता है. बीते 24 फरवरी को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मुकेश को पकड़ लिया .
एक अन्य मामले में थाना उत्तरी रोहिणी की टीम ने परशुराम पार्क सेक्टर-6 के पास गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जो एक संदिग्ध बोरी ले जा रहा था. बोरी की तलाशी की गई तो, उसमें 98 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई. पुलिस ने दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत उत्तरी रोहिणी थाने में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान जितेंद्र उर्फ राजू के रूप में हुई है. वह इससे पहले इसी तरह के 18 मामलों में संलिप्त पाया गया है.
ये भी पढ़ें : Uproar in MCD: दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मेयर शैली ओबेरॉय की मुलाकात टली