ETV Bharat / state

Independence Day 2023: राजधानी दिल्ली में 22 जुलाई से 16 अगस्त तक ड्रोन, एयरक्राफ्ट आदि उड़ाने पर रोक - दिल्ली में सुरक्षा कड़ी

स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करते हुए दिल्ली पुलिस ने नया आदेश जारी किया है. शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि 22 जुलाई से 26 अगस्त तक राजधानी में पैराग्लाइडर्स, पैरा मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएसएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से चलने वाले एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे एयरक्राफ्ट आदि उड़ाने पर रोक रहेगी.

d
d
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 8:10 PM IST

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में ड्रोन आदि उड़ाने पर रोक लगा दी है. अब राजधानी में 22 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक पैराग्लाइडर्स, पैरा मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएसएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से चलने वाले एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे एयरक्राफ्ट, क्वॉडकॉप्टर उड़ाने और एयरक्राफ्ट से पैरा जंपिंग आदि पर पूरी तरह से रोक रहेगी.

इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. इस व्यवस्था का उल्लंघन न हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस की टीम में निगरानी भी करेंगी. पुलिस आयुक्त संजय अरोरा की ओर से आदेश जारी किया गया है. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पूरे दिल्ली में हाई अलर्ट रहता है. इस दौरान दिल्ली पुलिस की टीम में जगह जगह बैरिकेड लगाकर वाहनों की जांच करती हैं.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर बढ़ी चौकसीः राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर कोई आपराधिक या आतंकी वारदात न हो सके, इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस आयुक्त ने ये पाबंदियां लगाई है. आजकल आपराधिक वारदातों और आतंकी घटनाओं में ड्रोन आदि का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है. लॉजिस्टिक्स में भी इसका इस्तेमाल हो रहा है. इसलिए कोई लॉजिस्टिक्स के बहाने ड्रोन का गलत इस्तेमाल न कर ले, यह सुनिश्चित करने के लिए ये पाबंदियां लगाई गई हैं.

26 दिनों तक रहेगी पाबंदीः हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों ने आईएसआईएस से जुड़े आतंकियों को गिरफ्तार किया है. देश के अलग-अलग राज्यों में आतंकियों से जुड़े इनपुट मिलने के बाद राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है. इसके मद्देनजर दिल्ली की सभी सीमाओं पर पुलिस जांच बढ़ा दी गई है. 22 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक यानी 26 दिनों तक यह पाबंदी जारी रहेंगी और सुरक्षा जांच को पुख्ता किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः

  1. NIA Busts ISIS Module : केरल में आतंकी हमले की साजिश रच रहे आईएसआईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़
  2. इस्लामिक स्टेट के प्रति समर्पित था आतंकी फैजान अंसारी, कट्टरपंथी बना आईएसआईएस से जोड़ने की थी साजिश

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में ड्रोन आदि उड़ाने पर रोक लगा दी है. अब राजधानी में 22 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक पैराग्लाइडर्स, पैरा मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएसएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से चलने वाले एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे एयरक्राफ्ट, क्वॉडकॉप्टर उड़ाने और एयरक्राफ्ट से पैरा जंपिंग आदि पर पूरी तरह से रोक रहेगी.

इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. इस व्यवस्था का उल्लंघन न हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस की टीम में निगरानी भी करेंगी. पुलिस आयुक्त संजय अरोरा की ओर से आदेश जारी किया गया है. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पूरे दिल्ली में हाई अलर्ट रहता है. इस दौरान दिल्ली पुलिस की टीम में जगह जगह बैरिकेड लगाकर वाहनों की जांच करती हैं.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर बढ़ी चौकसीः राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर कोई आपराधिक या आतंकी वारदात न हो सके, इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस आयुक्त ने ये पाबंदियां लगाई है. आजकल आपराधिक वारदातों और आतंकी घटनाओं में ड्रोन आदि का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है. लॉजिस्टिक्स में भी इसका इस्तेमाल हो रहा है. इसलिए कोई लॉजिस्टिक्स के बहाने ड्रोन का गलत इस्तेमाल न कर ले, यह सुनिश्चित करने के लिए ये पाबंदियां लगाई गई हैं.

26 दिनों तक रहेगी पाबंदीः हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों ने आईएसआईएस से जुड़े आतंकियों को गिरफ्तार किया है. देश के अलग-अलग राज्यों में आतंकियों से जुड़े इनपुट मिलने के बाद राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है. इसके मद्देनजर दिल्ली की सभी सीमाओं पर पुलिस जांच बढ़ा दी गई है. 22 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक यानी 26 दिनों तक यह पाबंदी जारी रहेंगी और सुरक्षा जांच को पुख्ता किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः

  1. NIA Busts ISIS Module : केरल में आतंकी हमले की साजिश रच रहे आईएसआईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़
  2. इस्लामिक स्टेट के प्रति समर्पित था आतंकी फैजान अंसारी, कट्टरपंथी बना आईएसआईएस से जोड़ने की थी साजिश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.