नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा के हरिजन बस्ती में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है. यहां महीनों से लोगों के घरों के बाहर पानी जमा है और हालात बद से बदतर हो चुके हैं. कई बार स्थानीय लोग जनप्रतिनिधियों के चक्कर काट काट कर चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हो रहा.
जलजमाव से जोहड़ जैसी स्थिति बनी
बुराड़ी विधानसभा की एक हरिजन बस्ती और सत्य विहार के बीच में काफी बड़ा इलाका पानी से पूरी तरीके से भरा हुआ है. यहां रास्ते तक पानी में खत्म हो चुके हैं और लोगों को दलदल जैसे पानी से होते हुए रोजमर्रा की चीजों के लिए आना-जाना पड़ता है.
यहां तक कि इलाके के लोगों को आवाजाही के लिए बोरियों की एक पगडंडी बनानी पड़ी. इस जलजमाव के कारण इलाके के निवासियों में सांप और जहरीले जानवरों का डर भी बना हुआ है और खतरनाक बीमारी भी फैल सकती है.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके में ये पानी महीनों से इसी तरीके से जमा है और बरसात में जलस्तर बढ़ कर यहां जोहड़ जैसा बन गया है. जिसकी वजह से पूरे इलाके में सड़कें भी जलमग्न हो गई.
जनप्रतिनिधि और अधिकारी नहीं कर रहे कोई कार्रवाई
स्थानीय लोग कई बार जनप्रतिनिधियों के कार्यालयों के चक्कर काट-काट कर तंग आ चुके हैं. निगम पार्षद से लेकर विधायक तक को इलाके के लोग अपनी समस्या के समाधान के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई इलाके की सुध लेने तक को आने को तैयार नहीं है.
गुस्साए लोगों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लगाए नारे
महीनों से जलभराव की समस्या झेल रहे लोग और नारकीय जीवन में जी रहे लोगों ने पानी में खड़े होकर के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारे लगाए.