ETV Bharat / state

Facebook Love: प्रेमी से मिलने बिहार से भागकर दिल्ली पहुंची नाबालिग लड़की, पुलिस ने परिजनों को सौंपा - reached Delhi from Bihar to meet Facebook friend

बिहार के मधुबनी की रहनेवाली एक नाबालिग लड़की अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने अकेले दिल्ली पहुंच गई. जब वह कश्मीरी गेट आईएसबीटी के पास टहल रही थी, तभी पुलिस की उसपर नजर पड़ी. पूछताछ में उसने सारी जानकारी दी. इसके बाद उसके परिजनों से संपर्क कर उन्हें सकुशल सौंप दिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 9:49 AM IST

नई दिल्लीः उत्तरी जिले की कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने बिहार से दिल्ली पहुंची नाबालिग लड़की को कश्मीरी गेट इलाके से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है. लड़की कश्मीरी गेट इलाके में अकेले संदिग्ध हालात में फुटओवर ब्रिज के पास टहल रही थी. कश्मीरी गेट बसअड्डे में तैनात पुलिसकर्मियों की नजर बच्ची पर पड़ी. पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह बिहार की रहने वाली है और अपने दोस्त से मिलने दिल्ली आई थी. पुलिस टीम ने उसे अपने पास बिठाया. फिर बातचीत कर लड़की के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस ने फिलहाल लड़की को उसके मामा के हवाले कर दिया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की दोस्ती कुछ दिन पहले फेसबुक पर एक लड़के से हुई थी. वह घर से बिना बताए अपने दोस्त से मिलने ट्रेन में बैठ कर अकेले दिल्ली आ गई. इससे पहले लड़की के साथ कुछ अप्रिय घटना होती, कश्मीरी गेट आईएसबीटी में तैनात पुलिस टीम की नजर उस पर पड़ी. पुलिस टीम ने लड़की से पूछताछ की तो पता चला कि वह बिहार से अकेले ही अपने दोस्त से मिलने के लिए आई है, जिससे उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी.

ये भी पढ़ेंः Heavy Rainfall : उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और आंधी, जानें मौसम का हाल

घटना एक अप्रैल की शाम की है, जब नाबालिग लड़की को परेशान हालत में आईएसबीटी फुटओवर ब्रिज के पास टहलते हुए पाया गया था. लड़की से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने परिजनों से संपर्क किया और उन्हें जानकारी दी गई. उसके परिजनों ने बताया कि लड़की का मामा मोहम्मद चांद वजीरपुर इलाके के जेजे कॉलोनी में रहता है. परिजनों के बताए अनुसार पुलिस ने तुरंत उसके मामा मोहम्मद चांद को कॉल कर कश्मीरी गेट थाने में बुलाया. दोनों से एक दूसरे की पहचान कराई गई और पूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद पुलिस टीम ने नाबालिग को उसके मामा को सुपुर्द कर दिया.

ये भी पढ़ेंः Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण से दो मरीजों की मौत, सामने आए 293 नए मामले

नई दिल्लीः उत्तरी जिले की कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने बिहार से दिल्ली पहुंची नाबालिग लड़की को कश्मीरी गेट इलाके से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है. लड़की कश्मीरी गेट इलाके में अकेले संदिग्ध हालात में फुटओवर ब्रिज के पास टहल रही थी. कश्मीरी गेट बसअड्डे में तैनात पुलिसकर्मियों की नजर बच्ची पर पड़ी. पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह बिहार की रहने वाली है और अपने दोस्त से मिलने दिल्ली आई थी. पुलिस टीम ने उसे अपने पास बिठाया. फिर बातचीत कर लड़की के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस ने फिलहाल लड़की को उसके मामा के हवाले कर दिया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की दोस्ती कुछ दिन पहले फेसबुक पर एक लड़के से हुई थी. वह घर से बिना बताए अपने दोस्त से मिलने ट्रेन में बैठ कर अकेले दिल्ली आ गई. इससे पहले लड़की के साथ कुछ अप्रिय घटना होती, कश्मीरी गेट आईएसबीटी में तैनात पुलिस टीम की नजर उस पर पड़ी. पुलिस टीम ने लड़की से पूछताछ की तो पता चला कि वह बिहार से अकेले ही अपने दोस्त से मिलने के लिए आई है, जिससे उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी.

ये भी पढ़ेंः Heavy Rainfall : उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और आंधी, जानें मौसम का हाल

घटना एक अप्रैल की शाम की है, जब नाबालिग लड़की को परेशान हालत में आईएसबीटी फुटओवर ब्रिज के पास टहलते हुए पाया गया था. लड़की से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने परिजनों से संपर्क किया और उन्हें जानकारी दी गई. उसके परिजनों ने बताया कि लड़की का मामा मोहम्मद चांद वजीरपुर इलाके के जेजे कॉलोनी में रहता है. परिजनों के बताए अनुसार पुलिस ने तुरंत उसके मामा मोहम्मद चांद को कॉल कर कश्मीरी गेट थाने में बुलाया. दोनों से एक दूसरे की पहचान कराई गई और पूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद पुलिस टीम ने नाबालिग को उसके मामा को सुपुर्द कर दिया.

ये भी पढ़ेंः Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण से दो मरीजों की मौत, सामने आए 293 नए मामले

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.