नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के एसटीएफ टीम ने एक गांजा बेचने वाले को पकड़ा है. आरोपी काफी दिनों से फरार था. आरोपी की पहचान रफीक मलिक के नाम से हुई है.
आरोपी पर पहले भी कई मुकदमे गाजीपुर थाने में इसके खिलाफ चल रहे हैं, जिस पर स्नैचिंग के कई मुकदमे दर्ज हैं.
आरोपी पर दर्ज हैं कई मुकदमें
मामले में पुलिस ने 85 किलो गांजा बरामद किया है. डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम को खुफिया सूत्रों द्वारा खबर लगी थी कि यह बदमाश जिसकी पहचान रफीक मलिक उर्फ बाबू नाम से हुई है यह गाजीपुर की झुग्गियों में अवैध रूप से गांजा बेचने का काम करता था. इसके खिलाफ गाजीपुर थाने में पिछले भी कई सारे मुकदमे चल रहे हैं.
आरोपी रफीक मलिक उर्फ बाबू की उम्र 25 साल बताई जा रही है. रफीक गाजीपुर डेयरी फार्म की झुग्गियों में गांजा बेचा करता था. स्पेशल स्टाफ की टीम इंस्पेक्टर सत्येंद्र खारी के नेतृत्व में इस अपराधी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.