नई दिल्ली: मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र के लाल बाग इलाके के सार्वजनिक शौचालयों पर रात होते ही गार्ड ताला लगा देते हैं. सार्वजनिक शौचालयों में ताला लगाने से सभी बच्चे, महिलाओं ओर पुरुषों को खुले में शौच करना पड़ता है. बता दें कि लाल बाग, मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र का एक बहुत बड़ा स्लम इलाका है. यहां से 'आप' के निगम पार्षद रिंकू माथुर और मॉडल टाउन विधानसभा से आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी हैं.
ये है पूरा मामला
ईटीवी भारत की टीम ने मॉडल टाउन विधानसभा के लाल बाग झुग्गी इलाके में जाकर लोगों से बातचीत की. लोगों ने 'आप' निगम पार्षद रिंकू माथुर और विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि लाल बाग इलाके में करीब 5 से 6 सरकारी शौचालय बने हुए हैं. जिन पर गार्ड रात होते ही ताला लगा देते हैं. लालबाग झुग्गी इलाके में लोगों के 12 गज के मकान हैं. यहां पर हजारों झुग्गियां हैं पूरे दिन लाल बाग की जनता को शौच के लिए सार्वजनिक शौचालय का सहारा लेना पड़ता है.
विधायक नहीं देते ध्यान
स्थानीय जनता का आरोप है कि विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी लालबाग इलाके पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोगों के घरों में शौचालयों की जगह नहीं है. जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय विधायक और निगम पार्षद से भी की गई. बावजूद इसके रात के समय शौचालय पर ताला लगा होने की वजह से लोगों को पार्क, सड़क किनारे व खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है. कई बार असामाजिक तत्व के लोग महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ भी करते हैं.
स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही है धज्जियां
लोगों का कहना है कि जब गार्ड रात में शौचालय पर ताला लगा देते हैं तो लोग खुले में शौच कर सार्वजनिक स्थानों को गंदा कर रहे हैं. जिससे स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं. इसके लिए काफी हद तक दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार जिम्मेदार है.
अंधेरे में बड़ी घटना के होने का रहता है डर.
लोगों का कहना है कि जब रात के अंधेरे में महिलाएं ओर बच्चियां खुले में शौच के लिए जाती हैं. घर के पुरुषों के मन में किसी बड़ी अनहोनी के घटने का डर रहता है. लाल बाग की जनता की मांग है कि महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए शौचालयों का ताला खुला होना चाहिए ताकि इलाके की महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित और महफूज रह सकें.