ETV Bharat / state

मॉडल टाउन: रात होते ही यहां के सार्वजनिक शौचालयों पर गार्ड लगा देते हैं ताला - सार्वजनिक शौचालय

दिल्ली के मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र के लाल बाग इलाके के लोग शौचालय की कमी से परेशान हैं. लोगों का आरोप है कि यहां के सार्वजनिक शौचालयों पर रात होते ही गार्ड ताला लगा देते हैं. जिससे इलाके के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

People disturbed by public toilet in Model Town area at night
सावर्जनिक शौचालयों पर ताला लगाने से लोग परेशान
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 11:22 AM IST

नई दिल्ली: मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र के लाल बाग इलाके के सार्वजनिक शौचालयों पर रात होते ही गार्ड ताला लगा देते हैं. सार्वजनिक शौचालयों में ताला लगाने से सभी बच्चे, महिलाओं ओर पुरुषों को खुले में शौच करना पड़ता है. बता दें कि लाल बाग, मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र का एक बहुत बड़ा स्लम इलाका है. यहां से 'आप' के निगम पार्षद रिंकू माथुर और मॉडल टाउन विधानसभा से आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी हैं.

सार्वजनिक शौचालयों पर गार्ड लगा देते हैं ताला

ये है पूरा मामला
ईटीवी भारत की टीम ने मॉडल टाउन विधानसभा के लाल बाग झुग्गी इलाके में जाकर लोगों से बातचीत की. लोगों ने 'आप' निगम पार्षद रिंकू माथुर और विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि लाल बाग इलाके में करीब 5 से 6 सरकारी शौचालय बने हुए हैं. जिन पर गार्ड रात होते ही ताला लगा देते हैं. लालबाग झुग्गी इलाके में लोगों के 12 गज के मकान हैं. यहां पर हजारों झुग्गियां हैं पूरे दिन लाल बाग की जनता को शौच के लिए सार्वजनिक शौचालय का सहारा लेना पड़ता है.

विधायक नहीं देते ध्यान
स्थानीय जनता का आरोप है कि विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी लालबाग इलाके पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोगों के घरों में शौचालयों की जगह नहीं है. जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय विधायक और निगम पार्षद से भी की गई. बावजूद इसके रात के समय शौचालय पर ताला लगा होने की वजह से लोगों को पार्क, सड़क किनारे व खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है. कई बार असामाजिक तत्व के लोग महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ भी करते हैं.

स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही है धज्जियां
लोगों का कहना है कि जब गार्ड रात में शौचालय पर ताला लगा देते हैं तो लोग खुले में शौच कर सार्वजनिक स्थानों को गंदा कर रहे हैं. जिससे स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं. इसके लिए काफी हद तक दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार जिम्मेदार है.

अंधेरे में बड़ी घटना के होने का रहता है डर.
लोगों का कहना है कि जब रात के अंधेरे में महिलाएं ओर बच्चियां खुले में शौच के लिए जाती हैं. घर के पुरुषों के मन में किसी बड़ी अनहोनी के घटने का डर रहता है. लाल बाग की जनता की मांग है कि महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए शौचालयों का ताला खुला होना चाहिए ताकि इलाके की महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित और महफूज रह सकें.

नई दिल्ली: मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र के लाल बाग इलाके के सार्वजनिक शौचालयों पर रात होते ही गार्ड ताला लगा देते हैं. सार्वजनिक शौचालयों में ताला लगाने से सभी बच्चे, महिलाओं ओर पुरुषों को खुले में शौच करना पड़ता है. बता दें कि लाल बाग, मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र का एक बहुत बड़ा स्लम इलाका है. यहां से 'आप' के निगम पार्षद रिंकू माथुर और मॉडल टाउन विधानसभा से आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी हैं.

सार्वजनिक शौचालयों पर गार्ड लगा देते हैं ताला

ये है पूरा मामला
ईटीवी भारत की टीम ने मॉडल टाउन विधानसभा के लाल बाग झुग्गी इलाके में जाकर लोगों से बातचीत की. लोगों ने 'आप' निगम पार्षद रिंकू माथुर और विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि लाल बाग इलाके में करीब 5 से 6 सरकारी शौचालय बने हुए हैं. जिन पर गार्ड रात होते ही ताला लगा देते हैं. लालबाग झुग्गी इलाके में लोगों के 12 गज के मकान हैं. यहां पर हजारों झुग्गियां हैं पूरे दिन लाल बाग की जनता को शौच के लिए सार्वजनिक शौचालय का सहारा लेना पड़ता है.

विधायक नहीं देते ध्यान
स्थानीय जनता का आरोप है कि विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी लालबाग इलाके पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोगों के घरों में शौचालयों की जगह नहीं है. जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय विधायक और निगम पार्षद से भी की गई. बावजूद इसके रात के समय शौचालय पर ताला लगा होने की वजह से लोगों को पार्क, सड़क किनारे व खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है. कई बार असामाजिक तत्व के लोग महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ भी करते हैं.

स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही है धज्जियां
लोगों का कहना है कि जब गार्ड रात में शौचालय पर ताला लगा देते हैं तो लोग खुले में शौच कर सार्वजनिक स्थानों को गंदा कर रहे हैं. जिससे स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं. इसके लिए काफी हद तक दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार जिम्मेदार है.

अंधेरे में बड़ी घटना के होने का रहता है डर.
लोगों का कहना है कि जब रात के अंधेरे में महिलाएं ओर बच्चियां खुले में शौच के लिए जाती हैं. घर के पुरुषों के मन में किसी बड़ी अनहोनी के घटने का डर रहता है. लाल बाग की जनता की मांग है कि महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए शौचालयों का ताला खुला होना चाहिए ताकि इलाके की महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित और महफूज रह सकें.

Intro:northwest delhi,
location - lal bagh model town delhi..
बाईट - स्थानीय लोगों के साथ वन टू वन ।

स्टोरी-- मॉडल टाउन विधानसभा के अंतर्गत आने वाले लाल बाग इलाके में रात होते ही सार्वजनिक शौचालयों पर गार्ड लटका देते है ताला । लाल बाग मॉडल टाउन विधानसभा का निगम वार्ड ओर बहुत बड़ा झुग्गी इलाका है । लाल बाग से आप के ही निगम पार्षद रिंकू माथुर और मॉडल टाउन विधानसभा से आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी हैं । लोगों का आरोप है कि सभी शौचालयों पर रात होते ही गार्ड ताला लगा देते है । उसके बाद सभी बच्चे, महिलायें ओर पुरुष रात के अंधेरे में खुले में शौच करने को मजबूर है ।


Body:ईटीवी भारत की टीम ने मॉडल टाउन विधानसभा के लाल बाग झुग्गी इलाके में जाकर लोगों से बात की । लोगों ने आप निगम पार्षद रिंकू माथुर और मॉडल टाउन आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर लगाए गंभीर आरोप । कहा कि लाल बाग इलाके में करीब 5से 6 सरकारी शौचालय बने हुए हैं । जिन पर गार्ड रात होते ही ताला लगा देते हैं । लालबाग झुग्गी इलाके में लोगों के 12 गज के मकान हैं । यहां पर हजारों झुग्गियां हैं पूरे दिन लाल बाग की जनता को शौच के लिए इन्हें सार्वजनिक शौचालय का सहारा लेना पड़ता है ।

लाल बाग इलाके पर नहीं है विधायक का ध्यान....
स्थानीय जनता का आरोप है कि विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी लालबाग इलाके पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं । इलाके में कई सार्वजनिक शौचालय हैं उन पर रात होते ही गार्ड ताला लगा देते हैं । लोगों के घरों में शौचालयों की जगह नही है । जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय विधायक और निगम पार्षद से भी की गई । उसके बाद भी रात के समय शौचालय पर ताला लगा होने की वजह से लोगों को पार्क, सड़क किनारे व खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है । कई बार असामाजिक तत्व के लोग महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ भी करते हैं ।

स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही है धज्जियां...
मॉडल टाउन इलाके में हजार के आसपास झुग्गियां है, जिसमें मॉडल टाउन विधानसभा की आबादी का एक बहुत बड़ा हिस्सा रहता है । लोगों का कहना है कि जब गार्ड रात में शौचालय पर ताला लगा देते हैं तो लोग खुले में शौच कर सार्वजनिक स्थानों को गंदा कर रहे हैं । जिससे स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं । इसके लिए काफी हद तक दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार जिम्मेदार हैं । साथ ही लोगों का कहना है कि जब लोग खुले में शौच के लिए जाते हैं तो अपराधी प्रवृत्ति के लोग उनके साथ लूट करते हैं और विरोध करने पर पिटाई भी कर देते हैं ।

रात के अंधेरे में बड़ी घटना के होने का रहता है डर...
लोगों का कहना है कि जब रात के अंधेरे में महिलाएं ओर बच्चियां खुले में शौच के लिए जाती हैं । घर के पुरुषों के मन में किसी बड़ी अनहोनी के घटने का डर रहता है । लाल बाग की जनता की मांग है कि महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए शौचालयों का ताला खुला होना चाहिए ताकि इलाके की महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित और महफूज रह सकें ।




Conclusion:दिल्ली नगर निगम द्वारा शौचालय पर ताला लटकाना कोई आम बात नहीं है । इससे पहले भी कई बार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में नगर निगम के शौचालयों पर कर्मचारियों द्वारा ताला लटका दिया जाता है । जिसके बाद वह दुहाई देते हैं कि रात के समय असामाजिक तत्व के लोग शौचालयों को गंदा करते हैं और यहां से सामान तक उखाड़कर ले जाते हैं । जिसकी वजह से नगर निगम कर्मचारी भी शौचालय पर ताला लगाने को मजबूर हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.