नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्याज के दाम अचानक आसमान छू रहे हैं, 15 रुपये किलो बिकने वाली प्याज 60 से 80 रुपये किलो बिक रही है और खरीददारों के साथ-साथ दुकानदारों की भी हालत पतली हो गई है.
प्याज के बढ़ते दामों से आम खरीददार हैरान है तो प्याज के खरीददारों के साथ-साथ दुकानदारों को भी काफी दिक्कतें आ रही है.
महंगाई से कम हो रही प्याज की ब्रिकी
दुकानदारों का कहना है कि प्याज महंगी हो जाने की वजह से जो खरीददार 1 किलो प्याज खरीददता था वो अब आधा किलो प्याज ही खरीद रहा है. जिस वजह से हमारा माल बचता है और गर्मी की वजह से खराब हो जाता है. जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. हमारी सरकार से गुजारिश है कि बढ़ती हुई महंगाई पर लगाम लगाई जा सके.
आंसू निकाल रही प्याज की कीमतें
खरीददारों का कहना है प्याज कटते वक़्त आंसू आते है लेकिन अब तो प्याज की बढ़ती कीमतें आंसू निकाल रही है. महंगाई की वजह से खरीददारों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब देखने वाली बात ये होगी कि कब महंगाई की मार से इन्हें छुटकारा मिल पाता है.