ETV Bharat / state

ऑड-ईवन: SDM खुद सड़कों पर उतरकर लोगों को कर रहे जागरूक - गैस चैंबर में तब्दील दिल्ली

इस फार्मूले को सफल बनाने के लिए दिल्ली सरकार के अधिकारी भी सोमवार की  सुबह से ही सड़कों पर नजर आए. साथ ही NDMC ने खुद लोगों को जागरूक करने के लिए सड़कों पर दिखाई दिए. साथ ही साथ सिविल डिफेंस और दिल्ली पुलिस का भी सहयोग लिया गया.

ऑड-ईवन पर लोगों को किया जागरूक
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 8:06 AM IST

नई दिल्ली: गैस चैंबर में तब्दील दिल्ली को प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए सोमवार से दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन योजना को लागू कर दिया है. ये योजना 15 तारीख तक दिल्ली में जारी रहेगा. जिसके तहत पहले दिन ऑड और अगले दिन ईवन नंबर की गाड़ियां दिल्ली की सड़कों पर चलाई जाएंगी.

SDM खुद सड़कों पर उतरकर लोगों को कर रहे जागरूक

यातायात का दबाव कम रहा

बता दें कि दिल्ली सरकार ने इस नियम से ओला, उबर, सहित अन्य कमर्शियल वाहनों, दुपहिया वाहनों और महिलाओं को छूट दी है. सोमवार को सड़कों पर ऑड नंबर की गाड़ियां ही चलती दिखाई दी. ऐसे में बाहरी रिंग रोड, बुराडी सन्त नगर मार्ग, आजादपुर प्रेम वादी पुल, रोहिणी अवंतिका, मंगोलपुरी, किंग्जवे कैंप और मुखर्जी नगर में सड़कों पर यातायात का दबाव कम रहा.

'सरकार का महज स्टंट'

वहीं इस फार्मूले को सफल बनाने के लिए दिल्ली सरकार के अधिकारी भी सोमवार की सुबह से ही सड़कों पर नजर आए. साथ ही NDMC ने खुद लोगों को जागरूक करने के लिए सड़कों पर दिखाई दिए. साथ ही साथ सिविल डिफेंस और दिल्ली पुलिस का भी सहयोग लिया गया. वहीं लोगों को इस नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया गया. वहीं इस मुद्दे पर विपक्षी राजनीति दल इसे सरकार का महज स्टंट बता रही है साथ कई लोगों ने भी इसे कारगर नहीं बताया.

नई दिल्ली: गैस चैंबर में तब्दील दिल्ली को प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए सोमवार से दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन योजना को लागू कर दिया है. ये योजना 15 तारीख तक दिल्ली में जारी रहेगा. जिसके तहत पहले दिन ऑड और अगले दिन ईवन नंबर की गाड़ियां दिल्ली की सड़कों पर चलाई जाएंगी.

SDM खुद सड़कों पर उतरकर लोगों को कर रहे जागरूक

यातायात का दबाव कम रहा

बता दें कि दिल्ली सरकार ने इस नियम से ओला, उबर, सहित अन्य कमर्शियल वाहनों, दुपहिया वाहनों और महिलाओं को छूट दी है. सोमवार को सड़कों पर ऑड नंबर की गाड़ियां ही चलती दिखाई दी. ऐसे में बाहरी रिंग रोड, बुराडी सन्त नगर मार्ग, आजादपुर प्रेम वादी पुल, रोहिणी अवंतिका, मंगोलपुरी, किंग्जवे कैंप और मुखर्जी नगर में सड़कों पर यातायात का दबाव कम रहा.

'सरकार का महज स्टंट'

वहीं इस फार्मूले को सफल बनाने के लिए दिल्ली सरकार के अधिकारी भी सोमवार की सुबह से ही सड़कों पर नजर आए. साथ ही NDMC ने खुद लोगों को जागरूक करने के लिए सड़कों पर दिखाई दिए. साथ ही साथ सिविल डिफेंस और दिल्ली पुलिस का भी सहयोग लिया गया. वहीं लोगों को इस नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया गया. वहीं इस मुद्दे पर विपक्षी राजनीति दल इसे सरकार का महज स्टंट बता रही है साथ कई लोगों ने भी इसे कारगर नहीं बताया.

Intro:राजधानी दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आज से और इवन फार्मूला लागू कर दिया है । आज से लेकर 15 तारीख तक राजधानी दिल्ली में ऑल इवन फार्मूला जारी रहेगा जिसके तहत पहले दिन ऑड और अगले दिन इवन नंबर की गाड़ियां दिल्ली की सड़कों पर चलाई जाएंगी । ऑडियो देसी फार्मूले को सफल बनाने के लिए दिल्ली सरकार के अधिकारी भी आज सुबह से ही सड़कों पर नजर आए ।

Body:राजधानी दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आज से और इवन फार्मूला लागू कर दिया है । इस नियम के तहत ओड तारीख को ओड नंबर की कारे चलेगी जब इवन तारिख में इवन नंबर की कार चलेंगी। दिल्ली सरकार ने इस नियम से ओला उबर सहित अन्य कमर्शियल वाहनों, दुपहिया वाहनों, महिलाओं को छूट दी है। चूंकि आज 4 तारिख है, ऐसे में सड़कों पर इवन नंबर की गाड़ियां ही चलती दिखाई दिया। ऐसे में बाहरी रिंग रॉड बुराडी सन्त नगर मार्ग, आजादपुर प्रेम वादी पुल, रोहिणी अवन्तिका, मंगोलपुरी , किगज्वे केम्प मुखर्जी नगर में सडको पर यातायात दवाब कम रहा । फार्मूले को सफल बनाने के लिए दिल्ली सरकार के अधिकारी भी आज सुबह से ही सड़कों पर नजर आए नॉर्थवेस्ट के एसडीएम खुद लोगों को जागरूक करने के लिए सड़कों पर दिखाई दिए और साथ ही साथ सिविल डिफेंस और दिल्ली पुलिस का भी सहयोग लिया गया हाथों में तख्ती बहने लेकर लोगों को आजीवन नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया...इस मुद्दे पर विपक्ष की राजनीति दल इसे सरकार का महज स्टंट बता रही है तो कई लोगो ने भी इस कारगर नहीं बताया कई लोगो न कह कि इससे उन्हें परेशानी हो रही है। फतहनगर का कहना था कि और इवेंट से प्रदूषण में कमी आएगी कुल मिलाकर कुछ लोग इसके पक्ष और कुछ लोग उससे नाराज नजर आए राजधानी दिल्ली में लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही...

बाईट--राहगीर
बाईट--कृष्ण कुमार sdm rohiniConclusion:सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक यह नियम राजधानी दिल्ली की सड़कों पर लागू रहेगा अब ऐसे में देखना होगा कि इस नियम के लागू होने के बाद प्रदूषण में कितनी कमी आती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.