ETV Bharat / state

नॉर्थ एमसीडी खरीदेगी पराली, अंतिम संस्कार में होगा प्रयोग

मेयर जयप्रकाश ने कहा कि जल्द ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में लकड़ी के साथ पराली और गोबर के उपलों का भी प्रयोग किया जाएगा, जिससे कि पराली की समस्या का समाधान किया जा सके.

north mcd to purchase parali to be used in funeral
नॉर्थ एमसीडी पराली
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 9:25 PM IST

नई दिल्लीः त्योहारों के सीजन की शुरुआत के साथ ही राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या ने एक बार फिर विकराल रूप ले लिया है. पिछले कुछ सालों से दिल्ली में वायु प्रदूषण एक ऐसी समस्या है, जिसका समाधान निकालने में अभी तक तमाम सरकारें पूरी तरीके से विफल रही है. वायु प्रदूषण की समस्या को देखते हुए अब नॉर्थ एमसीडी दिल्ली एनसीआर और उसके आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पराली खरीदने जा रही है.

नॉर्थ एमसीडी खरीदेगी पराली

ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान मेयर जयप्रकाश ने कहा कि राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के सबसे बड़े कारणों में से एक कारण पराली का जलना है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि अब नॉर्थ एमसीडी बड़ी संख्या में दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों से पराली खरीदने जा रही है. साथ ही निगम गौशालाओं से गोबर भी खरीदेगी और यह सब नॉर्थ एमसीडी गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर खरीदेगी, जो निगम के साथ मिलकर अंतिम संस्कार घाटों को चला रहे हैं.

'प्रस्ताव लाएगी नॉर्थ एमसीडी'

मेयर जयप्रकाश ने कहा कि इसके लिए नॉर्थ एमसीडी बकायदा सदन में एक प्रस्ताव भी लाने जा रही है. जिसे पास करने के बाद नॉर्थ एमसीडी गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्थित गांवों से बड़ी संख्या में पराली खरीदेगी और पराली का शवों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में इस्तेमाल किया जाएगा.

नई दिल्लीः त्योहारों के सीजन की शुरुआत के साथ ही राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या ने एक बार फिर विकराल रूप ले लिया है. पिछले कुछ सालों से दिल्ली में वायु प्रदूषण एक ऐसी समस्या है, जिसका समाधान निकालने में अभी तक तमाम सरकारें पूरी तरीके से विफल रही है. वायु प्रदूषण की समस्या को देखते हुए अब नॉर्थ एमसीडी दिल्ली एनसीआर और उसके आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पराली खरीदने जा रही है.

नॉर्थ एमसीडी खरीदेगी पराली

ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान मेयर जयप्रकाश ने कहा कि राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के सबसे बड़े कारणों में से एक कारण पराली का जलना है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि अब नॉर्थ एमसीडी बड़ी संख्या में दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों से पराली खरीदने जा रही है. साथ ही निगम गौशालाओं से गोबर भी खरीदेगी और यह सब नॉर्थ एमसीडी गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर खरीदेगी, जो निगम के साथ मिलकर अंतिम संस्कार घाटों को चला रहे हैं.

'प्रस्ताव लाएगी नॉर्थ एमसीडी'

मेयर जयप्रकाश ने कहा कि इसके लिए नॉर्थ एमसीडी बकायदा सदन में एक प्रस्ताव भी लाने जा रही है. जिसे पास करने के बाद नॉर्थ एमसीडी गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्थित गांवों से बड़ी संख्या में पराली खरीदेगी और पराली का शवों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में इस्तेमाल किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.