नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North MCD) ने अब टैक्स भरने के लिए एक पोर्टल की शुरुआत की है. ये वर्ष 2020-21 के लिए की गई है. इसके जरिए प्रॉपर्टी टैक्स जमा किया जा सकता है.
नए पोर्टल पर जमा होगा टैक्स
उत्तरी दिल्ली नगर नगर निगम के क्षेत्र में रहने वाली जनता एमसीडी के इस नए पोर्टल (www.mcdonline.gov/www.ndmc.gov.in ) की सहायता से जनता आसानी से टैक्स भर पाएगी.
30 जून से पहले जमा करने पर छूट
इस नए पोर्टल की जानकारी खुद उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपनी तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. साथ ही यह भी बताया कि अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही प्रॉपर्टी टैक्स को स्वीकार करेगा. बैंक चेक के जरिए प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान निगम के जरिए स्वीकार नहीं किया जाएगा. संपत्ति करदाताओं को उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने सूचना दी है कि 30 जून से पहले संपत्ति कर जमा कराने पर निगम के माध्यम से सभी प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने वाले नागरिकों को 15 प्रतिशत की प्रॉपर्टी टैक्स पर अतिरिक्त छूट भी मिलेगी.