नई दिल्लीः वेतन को लेकर नॉर्थ एमसीडी की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज करवा चौथ के त्यौहार के दिन भी निगम में कार्यरत ना सिर्फ महिला कर्मचारी ही ने नहीं, बल्कि पुरुष कर्मचारी भी हड़ताल पर बैठे हैं. दरअसल पिछले 3 दिनों से वेतन की मांग को लेकर निगम के सभी छह अस्पतालों में नर्सेज समेत पैरामेडिकल स्टाफ वेतन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ चुका है.
प्रदर्शन की वजह से निगम के अस्पतालों में पूरे तरीके से कामकाज ठप होता हुआ नजर आ रहा है. जहां एक तरफ मरीजों को मेडिकल सुविधाएं मिलने में दिक्कत आ रही है, वहीं वेतन ना मिलने की वजह से परेशान कर्मचारी लगातार निगम से वेतन जारी करने की गुहार लगा रहे हैं.
'वेतन मिलने तक प्रदर्शन जारी'
कस्तूरबा अस्पताल में नर्सेज यूनियन की जनरल सेक्रेटरी मंजू लता ने कहा कि जब तक नर्सेज को सितंबर माह तक का पूरा वेतन और दिवाली का बोनस नहीं मिल जाता, तब तक इसी तरह नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ की हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना के इस काल में भी नर्सेज ओर पैरामेडिकल स्टाफ अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी जिम्मेदारी को भलीभांति निभा रहे हैं. ऐसे में उनका वेतन निगम के द्वारा जारी क्यों नहीं किया जा रहा है.
मरीजों को हो रही दिक्कत
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नर्सेज ने साफ तौर पर कहा कि जब तक उनका वेतन नहीं मिल जाता, तब तक इसी प्रकार हड़ताल जारी रहेगी. बहरहाल देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले दिनों में क्या दिवाली के त्यौहार से पहले निगम नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ का वेतन जारी करके उनकी हड़ताल खत्म करवा पाता है या नहीं. क्योंकि नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ की हड़ताल की वजह से मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने में दिक्कत आ रही है.