नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में आज विपक्ष के पार्षद रविंद्र भारद्वाज ने भाजपा शासित निगम की नियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप लोगों के पास वेतन देने के लिए पैसा तो है लेकिन नियत नही है. भाजपा निगम कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं करना चाहती. आज भाजपा के शासन में नगर निगम पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुकी है. हर विभाग में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है.
सीएम केजरीवाल ने चर्चा के लिए किया था आमंत्रित
2017 से जब से हम लोग विपक्ष में चुनाव जीत कर आए हैं. तब से निगम की आर्थिक स्थिति बदहाल है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 2018 में निगम के आर्थिक हालात पर चर्चा के लिए भाजपा शासित निगम को आमंत्रित किया था. लेकिन भाजपा की तरफ से एक भी नेता चर्चा के लिए नहीं आया. आज नॉर्थ एमसीडी अपनी बकाया राशि ना तो डीडीए से वसूल पा रही है, ना ही साउथ एमसीडी से, जबकि नॉर्थ एमसीडी को तकरीबन 12,000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार से लेने है. दिल्ली सरकार संविधान के तहत निगम को फंड लगातार जारी कर रही है. लेकिन निगम में भ्रष्टाचार की वजह से आज निगम की आर्थिक स्थिति बदहाल हो चुकी है.
भाजपा की नियत खराब
कुल मिलाकर देखा जाए तो नॉर्थ एमसीडी में आज स्टैंडिंग कमेटी बेहद हंगामेदार रही. विपक्ष के द्वारा सत्ता पक्ष भाजपा के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए गए. आप नेता और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य रविंद्र भारद्वाज ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भाजपा शासित निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की नियत खराब हो चुकी है. यह कर्मचारियों को वेतन नहीं जारी करना चाहते. आज भाजपा शासित निगम पूरे तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुकी है.