नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के लिए 8 दिसंबर का दिन काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाला है. क्योंकि निगम का अब बस 16 महीने का कार्यकाल बचा है. ऐसे में 8 दिसंबर को पेश होने वाला बजट निगम के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है. जहां एक तरफ भाजपा शासित निगम इस बार के बजट में अगले आने वाले 1 साल के अपने कार्यकाल की रूपरेखा तय करेगी. वहीं यह उम्मीद की जा रही है कि इस बार के बजट में विशेष तौर पर दिल्ली के व्यापारी और जनता के लिए निगम कई सौगातें लेकर आ सकती है. साथ ही साथ विकास कार्यों की रफ्तार को कैसे बढ़ाया जाए. इसके ऊपर भी नॉर्थ एमसीडी के बजट में विशेष तौर पर प्रस्ताव ला सकती है. जबकि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ होने वाले निगम के ड्रीम प्रोजेक्ट और मल्टी लेवल पार्किंग प्रोजेक्ट के ऊपर भी बजट के अंदर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी जा सकती है.
'दिल्ली को कोरोना से बचाना होगी प्राथमिकता'
नॉर्थ एमसीडी के बजट पर मेयर जय प्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि इस बार के बजट में निगम की प्राथमिकता दिल्ली की जनता को कोरोना से बचाना होगा. जबकि निगम चुनाव के मद्देनजर अगले एक साल के महत्व को देखते हुए भाजपा दिल्ली की जनता, व्यापारी वर्ग और निगम कर्मचारियों के लिए कई सौगातों की घोषणा कर सकती है. जिसका फायदा भाजपा को आगामी निगम चुनाव में मिल सके.
बजट भाजपा सरकार के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है: मेयर
कुल मिलाकर देखा जाए तो एडिशनल कमिश्नर के द्वारा 8 दिसंबर को नॉर्थ एमसीडी का बजट पेश किया जाएगा. जिसमें विशेष तौर पर अगले आने वाले 1 साल में निगम के कार्यकाल की रूपरेखा तय की जाएगी.यह बजट अपने आप में कई मायनों में अहम है, क्योंकि अब से तकरीबन 16 महीनों के बाद दिल्ली में एमसीडी के चुनाव होने हैं.ऐसे में यह बजट अपने आप में नॉर्थ एमसीडी में शासित भाजपा की सरकार के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी को बातचीत के दौरान बताया कि इस बार के बजट की प्राथमिकता कोरोना के साथ-साथ अगले 1 साल में विकास कार्यों को कैसे रफ्तार दी जाए इस पर रहेगी.जबकि व्यापारी वर्ग और दिल्ली वासियों को भी चुनाव के मद्देनजर भाजपा शासित निगम के द्वारा सौगातें दी जा सकती है.