नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी वर्तमान समय में बदहाल आर्थिक स्थिति के चलते अपनी ज्यादातर योजनाओं को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के मॉडल के तहत जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाने की तैयारी कर रही है. इसी के ऊपर लगातार निगम में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति जारी है.
विपक्ष के आरोपों के ऊपर नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि विपक्ष के द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोप झूठे और निराधार हैं. विपक्ष के पास वर्तमान समय में निगम के ऊपर आरोप लगाकर उसे बदनाम करने के अलावा और कोई काम नहीं है.
ये भी पढ़ें:-कर्मचारियों की कमी से जूझती नॉर्थ एमसीडी, अलग-अलग विभागों में कई पद खाली
छैल बिहारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी जो निगम में विपक्ष की भूमिका निभा रही है और दिल्ली में सत्ता पक्ष में भी है. लेकिन यह लोग ना तो कोई काम करना चाहते हैं और ना ही किसी को करने देना चाहते हैं. पहले भी यह लोग आरोप लगाकर माफी मांगते हुए नजर आए और आगे भी ऐसा ही होगा.