नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके में लगातार आपराधिक घटनाएं लोगों को परेशान कर रही हैं. चंदन विहार इलाके में भी दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई. यहां रहने वाले दीपक काम पर गए हुए थे. घर के बाकी सदस्य त्योहार होने की वजह से गांव गए हुए थे. घर में ताला था और इसका फायदा चोरों ने उठाया. दिनदहाड़े बेखौफ तरीके से चोर रोशनदान की ग्रिल तोड़कर घर में दाखिल हुए, जहां उन्होंने अलमारी में रखा हुआ सारा कैश और जेवर चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गए. दीपक ने एक मकान खरीदा है, जिसकी पेमेंट उन्हें करनी थी. घर में करीब पांच लाख रुपये रखे हुए थे और साथ ही कुछ जेवरात भी थे.
जब दीपक को चोरी के बारे में मालूम हुआ और वह घर में गए तो देखा सारा सामान बिखरा हुआ है. उन्होंने सहायता के लिए पुलिस को जानकारी दी. लोगों का कहना है कि पुलिस ने कार्रवाई करना तो दूर आसपास के सीसीटीवी तक को नहीं खंगाला, जिससे चोरों का कोई सुराग मिल सके. लगातार हो रही चोरी की वारदातों से लोग नाराज हैं. पुलिस कार्रवाई को लेकर लोगों का कहना है कि पुलिस खानापूर्ति कर चली जाती है और चोर मंसूबों में लगातार कामयाब हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-DDMA के आदेश के बावजूद ITO घाट पहुंचे प्रवेश वर्मा, बोले- मैं करता हूं सभी को आमंत्रित
अब जिसके घर में चोरी हुई थी. वही इलाके में लगे हुए सीसीटीवी को तलाश करने में जुट गया है. सवाल यही है कि अगर पुलिस काम ईमानदारी से करें, तो लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाया जा सकता है.