ETV Bharat / state

जी20 सम्मेलन के दौरान जंतर मंतर पर नहीं है धरना प्रदर्शन की अनुमति, पैरामिलिट्री फोर्स रखेगी निगरानी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2023, 4:39 PM IST

जी 20 सम्मेलन को लेकर पुलिस हर तरीके से तैयारियां कर रही है. सम्मेलन के मद्देनजर तीन दिनों तक किसी भी संगठन या पार्टी को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. 3 दिनों के दौरान वहां स्पेशल फोर्स की भी तैनाती रहेगी.

जंतर मंतर पर प्रदर्शन
जंतर मंतर पर प्रदर्शन

नई दिल्ली: जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर पूरी दिल्ली में इंताजामात किए जा रहे हैं. सुरक्षा की तैयारियों में कोई भी चूक नहीं छोड़ी जा रही है. दिल्ली प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कई अहम फैसले लिए हैं. दिल्ली पुलिस ने ऐलान किया है कि जी20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली के जंतर- मंतर पर कोई भी प्रदर्शन नहीं किया जाएगा.

लगातार होते हैं जंतर- मंतर पर प्रदर्शन: मांगो को लेकर प्रदर्शन करने वालों के लिए सबसे पहला चुनाव दिल्ली का जंतर-मंतर ही होता है. किसान आंदोलन के दौरान लाल किले समेत कुछ इलाकों में हुई हिंसा और नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान जंतर मंतर पर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों द्वारा किए गए हंगामे को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है. दिल्ली पुलिस इस बार प्रदर्शन करने वालों पर विशेष नजर रख रही है. इसके साथ ही तैयारी भी कर रही है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान 8 से 10 सितंबर के बीच जंतर मंतर समेत अन्य जगहों पर कोई धरना प्रदर्शन न करने दिया जाए.

मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने वालों की सबसे पहली पसंद यानी जंतर मंतर पर पुलिस की विशेष निगाह है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान जंतर-मंतर पर धरना देने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके लिए पुलिस ने तमाम संगठनों के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी निगाह रखी हुई है.

ये भी पढ़ें: G-20 Summit: द‍िल्‍ली में 3 द‍िन बंद रहेंगे 15 मेट्रो स्टेशन!, DMRC ने कही यह बड़ी बात

दिल्ली में लागू है धारा 144: जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के लिए चाक चौबंद की जा रही है. इसे देखते हुए सात सितंबर से नई दिल्ली जिले की सीमाएं सील कर दी जाएंगी. सम्मेलन के दौरान दिल्ली के अंदर भारी वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी. दिल्ली में धारा 144 भी लागू कर दी गई है. पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस दौरान दिल्ली में पैरा ग्लाइडिंग, पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर्स, माइक्रोलाइट एयरक्रॉफ्ट, हॉट एयर बैलून्स या एयरक्रॉफ्ट से पैरा जंपिंग प्रतिबंधित है.

ये भी पढ़ें: G-20 summit: मेहमानों की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड के 69 कुत्ते

नई दिल्ली: जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर पूरी दिल्ली में इंताजामात किए जा रहे हैं. सुरक्षा की तैयारियों में कोई भी चूक नहीं छोड़ी जा रही है. दिल्ली प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कई अहम फैसले लिए हैं. दिल्ली पुलिस ने ऐलान किया है कि जी20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली के जंतर- मंतर पर कोई भी प्रदर्शन नहीं किया जाएगा.

लगातार होते हैं जंतर- मंतर पर प्रदर्शन: मांगो को लेकर प्रदर्शन करने वालों के लिए सबसे पहला चुनाव दिल्ली का जंतर-मंतर ही होता है. किसान आंदोलन के दौरान लाल किले समेत कुछ इलाकों में हुई हिंसा और नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान जंतर मंतर पर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों द्वारा किए गए हंगामे को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है. दिल्ली पुलिस इस बार प्रदर्शन करने वालों पर विशेष नजर रख रही है. इसके साथ ही तैयारी भी कर रही है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान 8 से 10 सितंबर के बीच जंतर मंतर समेत अन्य जगहों पर कोई धरना प्रदर्शन न करने दिया जाए.

मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने वालों की सबसे पहली पसंद यानी जंतर मंतर पर पुलिस की विशेष निगाह है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान जंतर-मंतर पर धरना देने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके लिए पुलिस ने तमाम संगठनों के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी निगाह रखी हुई है.

ये भी पढ़ें: G-20 Summit: द‍िल्‍ली में 3 द‍िन बंद रहेंगे 15 मेट्रो स्टेशन!, DMRC ने कही यह बड़ी बात

दिल्ली में लागू है धारा 144: जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के लिए चाक चौबंद की जा रही है. इसे देखते हुए सात सितंबर से नई दिल्ली जिले की सीमाएं सील कर दी जाएंगी. सम्मेलन के दौरान दिल्ली के अंदर भारी वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी. दिल्ली में धारा 144 भी लागू कर दी गई है. पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस दौरान दिल्ली में पैरा ग्लाइडिंग, पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर्स, माइक्रोलाइट एयरक्रॉफ्ट, हॉट एयर बैलून्स या एयरक्रॉफ्ट से पैरा जंपिंग प्रतिबंधित है.

ये भी पढ़ें: G-20 summit: मेहमानों की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड के 69 कुत्ते

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.