नई दिल्ली:राजधानी में जितेंद्र गोगी गैंग लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा है. हत्या से लेकर जबरन उगाही तक की वारदातों में ये गैंग अपना नाम बना रहा है. वहीं जितेंद्र गोगी के आगे बढ़ने से जेल में बंद नीरज बवाना परेशान है. धीरे-धीरे अपराध की दुनिया में जितेंद्र का कद उससे बड़ा होता जा रहा है. इसलिए उसने जेल में बंद गोगी के दुश्मन टिल्लू से हाथ मिला लिया है.
अब दोनों का मकसद जितेंद्र गोगी के गैंग को निपटाना है, जिससे आने वाले समय में उनका वर्चस्व कायम रह सके.
जानकारी के मुताबिक कुछ साल पहले जितेंद्र गोगी हरियाणा पुलिस की हिरासत से भाग गया था. इसके बाद से वो लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है. हत्या, जबरन उगाही, गैंगवार सहित कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर वो लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर रहा है.
इसकी मुख्य वजह कारोबारियों से रंगदारी वसूलना है. दरअसल वो लोगों के बीच खौफ पैदा कर उनसे मोटी रकम जबरन उगाही के रूप में ले रहा है. इन वारदातों की वजह से उसका वर्चस्व दिल्ली एनसीआर में बढ़ता जा रहा है.
आठ लाख का इनामी है जितेंद्र गोगी
![Neeraj Bawania became friend of tilllu who is enemy of Jitendra Gogi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-ndl-01-neeraj-tillu-friendship-in-jail-vis-7201351_28102019151219_2810f_1572255739_233.jpg)
जितेंद्र गोगी गैंग का सफाया है मकसद !
जानकारी के मुताबिक नीरज ने अब जितेंद्र गोगी के सबसे कट्टर दुश्मन टिल्लू से जेल में ही हाथ मिला लिया है. जितेंद्र गोगी का सबसे बड़ा दुश्मन टिल्लू फिलहाल जेल में बंद है. दोनों ने हाथ मिलाकर ये तय किया है कि वो जितेंद्र गोगी के गैंग का सफाया करेंगे. उधर फरार चल रहा जितेंद्र गोगी भी अपने गैंग को मजबूत करने के लिए कई बदमाशों से हाथ मिला रहा है.
![Neeraj Bawania became friend of tilllu who is enemy of Jitendra Gogi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4891306_112_4891306_1572263750188.png)
जितेंद्र गोगी ने दिल्ली एनसीआर में कई आपराधिक वारदातों में शामिल अशोक प्रधान से हाथ मिला लिया है. अशोक प्रधान के साथ मिलकर उसने हाल ही में एक हत्या की वारदात को भी अंजाम दिया था. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस के समक्ष इन बातों का खुलासा भी किया है.
![Neeraj Bawania became friend of tilllu who is enemy of Jitendra Gogi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-ndl-01-neeraj-tillu-friendship-in-jail-vis-7201351_28102019151219_2810f_1572255739_783.jpg)
खूनी जंग को रोकना बड़ी चुनौती
पुलिस सूत्रों की मानें तो इस दोस्ती से एक बात तो साफ है कि आने वाले समय में बदमाशों के बीच एक बार फिर खूनी खेल की शुरुआत होने वाली है. टिल्लू और जितेंद्र गोगी के बीच चल रही रंजिश में अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा हत्याओं को अंजाम दिया जा चुका है. वही अब नई दोस्ती कई अन्य लोगों की जान भी ले सकती है.