नई दिल्ली: एनडीएमसी के मुख्यालय पालिका केंद्र में लगातार स्टाफ के कोविड पॉजिटिव होने के बाद बचाव के लिए थोड़ा बदलाव किया गया है. ऊपर के फ्लोर्स पर जाने के लिए अलग सीढ़ी और नीचे आने के लिए भी अलग सीढ़ियां बनाई गई हैं. साथ ही स्टाफ से कहा गया है कि वो जितना हो सके उतना सीढ़ी के हैंडल से दूर ही रहें, किसी सरफेस को छूने से बचें.
-
#CoronaVirusUpdate #NDMCFightsCoronavirus
— New Delhi Municipal Council Official (@tweetndmc) June 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#NDMC has segregated both stairs in its Headquarters at Palika Kendra to be used as Upstairs and Downstairs separately as a safety measure against Covid-19.#SafetyFirst pic.twitter.com/k51IB2gZ57
">#CoronaVirusUpdate #NDMCFightsCoronavirus
— New Delhi Municipal Council Official (@tweetndmc) June 19, 2020
#NDMC has segregated both stairs in its Headquarters at Palika Kendra to be used as Upstairs and Downstairs separately as a safety measure against Covid-19.#SafetyFirst pic.twitter.com/k51IB2gZ57#CoronaVirusUpdate #NDMCFightsCoronavirus
— New Delhi Municipal Council Official (@tweetndmc) June 19, 2020
#NDMC has segregated both stairs in its Headquarters at Palika Kendra to be used as Upstairs and Downstairs separately as a safety measure against Covid-19.#SafetyFirst pic.twitter.com/k51IB2gZ57
आपको बता दें कि एनडीएमसी ने जब से मुख्यालय पालिका केंद्र समेत सभी दफ़्तरों को खोला है, उसके अगले दिन से ही लोग बीमार पाए जाने लगे. हेडक्वार्टर की छठे फ्लोर, जहां एकाउंट विभाग है वहां तीन कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाये गए थे. इनमें से एक की मौत हो गई. उसके बाद चेयरमैन ने तुरंत मुख्यालय को बंद कर सभी स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम का आदेश दिया था. सोमवार से मुख्यालय को तो खोल दिया गया, लेकिन अब दिन में तीन बार सैनीटाईज किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अभी तक एनडीएमसी के 200 से अधिक स्टाफ कोविड पॉजिटिव आ चुके हैं और दो की मौत हो चुकी है.
तीन बार किया जा रहा है सेनेटाइज
सुरक्षा के लिहाज से मुख्यालय को दिन में तीन बार सेनेटाइज किया जा रहा है. साथ ही दूसरे व्यवसायिक भवनों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है. एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी के साथ तालमेल बिठाकर 6 मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों की देखरेख में यह अभियान चलाया जा रहा है. इन अग्निशमन टैंकरों के उपयोग से 1% सोडियम हाइपोक्लोराइट तरल घोल के साथ नई दिल्ली क्षेत्र में सड़कों, किनारों और फुटपाथ पर यह किटाणुशोधन अभियान चल रहा है. इसके अलावा यह अभियान बागवानी टैंकरों और सफाई कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अन्य स्प्रे मशीनों के साथ किटाणुशोधन करने का काम किया जा रहा है.