नई दिल्ली: नरेला क्षेत्र हरियाणा से सटा है और यहां से अक्सर संभावना रहती है कि शराब तस्कर हरियाणा में बनने वाली सस्ती शराब को दिल्ली में लेकर आते हैं. नरेला एसडीएम को भनक लगी थी कि एक टेंपो हरियाणा से शराब भरकर दिल्ली में एंट्री करने वाला है.
एसडीएम की टीम ने कार्रवाई करते हुए टेंपो को पकड़ा, जिसमें करीब 107 पेटी अवैध शराब की थी, जिसकी सूचना नरेला थाना पुलिस को दी गई और उस टेंपो को नरेला थाना पुलिस को सौंप दिया गया. टेंपो चालक मौके से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.
एसडीएम ने बताया कि हमें गुप्त सूत्रों से सुचना मिली थी कि शाराब से भरा एक टेम्पो हरियाणा से दिल्ली की तरफ आ रहा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए हमने टेंपो की पहचान की और उसे रुकने को कहा मगर वो नहीं रुका. बाद में पुलिस टीम ने उसे उसका पीछा कर टेंपो को रोक लिया, मगर उसका ड्राइवर मौके से भाग निकला. टेंपो की चेकिंग करने पर उसमें से 107 पेटी अवैध शराब निकली, जिसे जब्त कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस यह पता करने में जुटी है कि यह शराब किसकी है और इसे कहां डिलीवर किया जाना था.
ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, अंग्रेजी शराब की दुकान में की थी चोरी
बता दें, एमसीडी चुनाव के मद्देनजर द्वारका पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. इससे पहले भी पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को बरामद कर एक महिला सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप