ETV Bharat / state

फिर हड़ताल पर जाएंगे निगम कर्मचारी, वेतन न मिलने से हैं परेशान

भयंकर आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे नॉर्थ एमसीडी में वेतन की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है. निगम के डॉक्टरों को सितंबर तक का वेतन जारी हो जाने के बाद आज अन्य कर्मचारियों ने सिविक सेंटर के अंदर वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

municipal corporation employees
वेतन न मिलने से कर्मचारी परेशान.
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 8:12 PM IST

नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी इन दिनों भयंकर आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. यहां तक कि निगम के पास अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन जारी करने के लिए फंड तक नहीं है. इसी बीच आज सिविक सेंटर के अंदर निगम कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर एक बार फिर जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन करा.

वेतन न मिलने से कर्मचारी परेशान.

खुद मेयर जयप्रकाश भी निगम कर्मचारियों को मनाने के लिए आए, लेकिन निगम कर्मचारियों ने मेयर जयप्रकाश के आश्वासन के बावजूद अपने विरोध-प्रदर्शन को जारी रखा. जयप्रकाश ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि दिवाली से पहले निगम के सभी कर्मचारियों का एक महीने का वेतन जारी कर दिया जाएगा, लेकिन निगम कर्मचारियों ने अपना विरोध प्रदर्शन खत्म करने से मना कर दिया.

'निगम ने किया कर्मचारियों के साथ धोखा'

निगम कर्मचारियों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि डॉक्टरों का सितंबर तक का वेतन जारी करके निगम ने सभी कर्मचारियों के साथ धोखा करा है. मेयर ने वादा किया था कि सभी कर्मचारियों का वेतन एक साथ जारी किया जाएगा, लेकिन डॉक्टर का सितंबर माह का वेतन जारी कर दिया गया और हम लोगों को अभी तक सिर्फ जुलाई महीने तक का वेतन मिला है. यदि हमारे हक का वेतन जल्दी जारी नहीं किया गया. तो हम दोबारा हड़ताल पर बैठेंगे.

नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी इन दिनों भयंकर आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. यहां तक कि निगम के पास अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन जारी करने के लिए फंड तक नहीं है. इसी बीच आज सिविक सेंटर के अंदर निगम कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर एक बार फिर जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन करा.

वेतन न मिलने से कर्मचारी परेशान.

खुद मेयर जयप्रकाश भी निगम कर्मचारियों को मनाने के लिए आए, लेकिन निगम कर्मचारियों ने मेयर जयप्रकाश के आश्वासन के बावजूद अपने विरोध-प्रदर्शन को जारी रखा. जयप्रकाश ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि दिवाली से पहले निगम के सभी कर्मचारियों का एक महीने का वेतन जारी कर दिया जाएगा, लेकिन निगम कर्मचारियों ने अपना विरोध प्रदर्शन खत्म करने से मना कर दिया.

'निगम ने किया कर्मचारियों के साथ धोखा'

निगम कर्मचारियों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि डॉक्टरों का सितंबर तक का वेतन जारी करके निगम ने सभी कर्मचारियों के साथ धोखा करा है. मेयर ने वादा किया था कि सभी कर्मचारियों का वेतन एक साथ जारी किया जाएगा, लेकिन डॉक्टर का सितंबर माह का वेतन जारी कर दिया गया और हम लोगों को अभी तक सिर्फ जुलाई महीने तक का वेतन मिला है. यदि हमारे हक का वेतन जल्दी जारी नहीं किया गया. तो हम दोबारा हड़ताल पर बैठेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.