ETV Bharat / state

बुराड़ी: गुमशुदा बच्चे को सही सलामत दिल्ली पुलिस ने माता-पिता से मिलवाया - burari police

बुराड़ी थाना पुलिस ने एक 9 साल के बच्चे को 24 घंटों में सही सलामत माता-पिता तक पहुंचाया. बुधवार दोपहर के समय बच्चा अपने घर के पास से गायब हुआ, जिसकी तलाश में माता-पिता परेशान थे. इस पर बच्चे के माता-पिता ने बुराड़ी थाने का शुक्रिया किया.

बुराड़ी: गुमशुदा बच्चे को सही सलामत दिल्ली पुलिस ने माता-पिता से मिलवाया
missing child rescue by burari police north Delhi
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 9:05 AM IST

Updated : Feb 14, 2020, 9:53 AM IST

नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके से गुमशुदा हुए 9 साल के बच्चे को बुराड़ी थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर ही सही सलामत माता-पिता तक पहुंचाया. बुधवार दोपहर के वक्त अपने घर के पास से गायब हुआ था 9 साल के बच्चा जिसकी तलाश में माता-पिता परेशान थे. आखिरकार पुरानी थाना पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर हरियाणा से बच्चे को ढूंढ निकाला.

बच्चा अपने घर के पास से ही गायब

दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके से 9 साल का बच्चा अपने घर के पास से ही गायब हुआ था. 9 साल का अल्ताफ अपने माता-पिता के साथ बुराड़ी इलाके में रहता है. बुधवार दोपहर वो खेलने की बात कहकर घर से निकला और उसके बाद वापस नहीं आया. माता-पिता बुराड़ी के कई अलग-अलग जगहों पर तलाश करने के बाद आखिरकार थाने पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चे के गुमशुदा होने की जानकारी पुलिस को दी.

9 साल के गुमशुदा बच्चे को बुराड़ी पुलिस ने माता-पिता से मिलवाया

तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा बच्चे को माता-पिता तक पहुंचाया

पुलिस ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए मंदिर, मस्जिद और मार्केट के एरिया में अनाउंसमेंट कराई. आसपास के इलाके और यहां तक की दिल्ली से लगे हुए राज्यों के ग्रुप में भी मैसेज दिया गया. जानकारी मिली कि एक 9 साल का बच्चा हरियाणा के राई थाना इलाके में देखा गया है. पुलिस तुरंत माता-पिता के साथ राई पहुंची तो पता चला कि ये वही बच्चा है जिसकी तलाश बुराड़ी में माता-पिता और पुलिस कर रहे हैं. बच्चे को सही सलामत माता-पिता तक पहुंचा दिया गया.

बच्चे के माता-पिता ने बुराड़ी थाने का किया शुक्रिया

अल्ताफ के माता-पिता दोनों ही काम करते हैं और जिस वक्त अल्ताफ घर से निकला उस वक्त सिर्फ पिता ही घर में मौजूद थे. अब अपने बच्चे को सही सलामत अपने पास पाकर परिवार वाले बेहद खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने बुराड़ी थाना पुलिस का शुक्रिया तो किया. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि वे पुलिस की कार्रवाई से बेहद संतुष्ट हैं . सभी माता-पिता से कहना चाहते हैं कि वह लापरवाही ना करते हुए अपने बच्चों का खास ख्याल रखें.

नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके से गुमशुदा हुए 9 साल के बच्चे को बुराड़ी थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर ही सही सलामत माता-पिता तक पहुंचाया. बुधवार दोपहर के वक्त अपने घर के पास से गायब हुआ था 9 साल के बच्चा जिसकी तलाश में माता-पिता परेशान थे. आखिरकार पुरानी थाना पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर हरियाणा से बच्चे को ढूंढ निकाला.

बच्चा अपने घर के पास से ही गायब

दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके से 9 साल का बच्चा अपने घर के पास से ही गायब हुआ था. 9 साल का अल्ताफ अपने माता-पिता के साथ बुराड़ी इलाके में रहता है. बुधवार दोपहर वो खेलने की बात कहकर घर से निकला और उसके बाद वापस नहीं आया. माता-पिता बुराड़ी के कई अलग-अलग जगहों पर तलाश करने के बाद आखिरकार थाने पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चे के गुमशुदा होने की जानकारी पुलिस को दी.

9 साल के गुमशुदा बच्चे को बुराड़ी पुलिस ने माता-पिता से मिलवाया

तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा बच्चे को माता-पिता तक पहुंचाया

पुलिस ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए मंदिर, मस्जिद और मार्केट के एरिया में अनाउंसमेंट कराई. आसपास के इलाके और यहां तक की दिल्ली से लगे हुए राज्यों के ग्रुप में भी मैसेज दिया गया. जानकारी मिली कि एक 9 साल का बच्चा हरियाणा के राई थाना इलाके में देखा गया है. पुलिस तुरंत माता-पिता के साथ राई पहुंची तो पता चला कि ये वही बच्चा है जिसकी तलाश बुराड़ी में माता-पिता और पुलिस कर रहे हैं. बच्चे को सही सलामत माता-पिता तक पहुंचा दिया गया.

बच्चे के माता-पिता ने बुराड़ी थाने का किया शुक्रिया

अल्ताफ के माता-पिता दोनों ही काम करते हैं और जिस वक्त अल्ताफ घर से निकला उस वक्त सिर्फ पिता ही घर में मौजूद थे. अब अपने बच्चे को सही सलामत अपने पास पाकर परिवार वाले बेहद खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने बुराड़ी थाना पुलिस का शुक्रिया तो किया. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि वे पुलिस की कार्रवाई से बेहद संतुष्ट हैं . सभी माता-पिता से कहना चाहते हैं कि वह लापरवाही ना करते हुए अपने बच्चों का खास ख्याल रखें.

Last Updated : Feb 14, 2020, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.