नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को महिंद्रा पार्क इलाके में नाबालिग पर बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली चला दी, जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए. घटना में लड़के के हाथ के पंजे पर गोली लगी. इसके बाद उसे घायल अवस्था में बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल वहां उसका इलाज चल रहा है.
घायल लड़के का नाम सुमित है, जिसकी उम्र 17 साल है. बुधवार को वह जहांगीरपुरी क्षेत्र से गुजर रहा था. तभी कुछ बदमाशों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी. सुमित ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. बताया गया कि कुछ दिन पहले उसका कुछ लड़कों से झगड़ा था, जिन्होंने उसे धमकी दी थी. आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. परिजनों का आरोप है कि झगड़े का बदला लेने के मकसद से इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
लड़के की मां ने आरोप लगाया कि शोएब, अल्ताफ व समीर नामक लड़कों ने इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि, महिंद्रा पार्क थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है. गौरतलब है कि जहांगीरपुरी इलाके में नाबालिगों द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के कई मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस का कहना है कि मामले में पूरी जांच के बाद कुछ कहा जा सकेगा. इससे पहले दिल्ली के ही एक कारोबारी के घर पर फायरिंग की घटना सामने आई थी. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में कारोबारी के घर फायरिंग का मामला, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें-नोएडा में कारोबारी के घर पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग, परिवार में दहशत