नई दिल्ली: छठ पर्व को लेकर लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच यमुना में छठ का पर्व हो पाएगा या नहीं इसको लेकर बड़ी राजनीति की जा रही है. आज सुबह से ही दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत अलग-अलग छठ घाट पर जाकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.
इसी कड़ी में मंत्री कैलाश गहलोत स्थानीय विधायक संजीव झा के साथ बुराड़ी इलाके के बजरंग घाट पर पहुंचे और वहां चल रहे इंतजामों का जायजा लिया. विधायक संजीव झा ने उपराज्यपाल पर आरोप लगाया कि वो छठ की तैयारियों में बाधा डाल रहे हैं. संजीव झा का आरोप है कि दिल्ली सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करके घोषणा कर दी थी कि यमुना किनारे छठ घाटों पर पूजा होगी. लेकिन छठ पूजा की स्वीकृति एलजी ने कई दिन तक नहीं दी और यह स्वीकृति मात्र 3 दिन पहले दी.
उसके बाद अब फिर से जहां-जहां छठ पूजा की तैयारियां दिल्ली सरकार कर रही है. वहां पर डी.एम. के माध्यम से उन तैयारियों को रोका जा रहा है. संजीव झा ने कहा कि लोगों से कहा जा रहा है कि आप यमुना किनारे अलग से गड्ढे बनाइये, आप यमुना के पानी में पूजा नहीं कर सकते हैं. संजीव झा ने कहा कि यह संभव नहीं है कि गड्ढे खोदे जाएं.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के बुराड़ी मे श्याम घाट पर छठ की तैयारियां रुकी, लोगों में आक्रोश
कहीं ना कहीं अभी भी छठ पूजा को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. इसी के चलते बुराड़ी के जगतपुर में तो लोगों ने हंगामा और विरोध भी किया. क्योंकि डीएम ने वहां काम भी रुकवा दिया गया था. बार-बार हो रहे हंगामे के चलते वहां पर पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. फिलहाल कैलाश गहलोत ने लोगों को यह आश्वासन दिया है कि घाटों पर सभी तैयारियां तेजी से चल रही हैं और जल्द ही इन्हें पूरा कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप