नई दिल्ली: आदर्श नगर इलाके में एमसीडी का पीला पंजा चला है. यहां अवैध कब्जे वाली जमीन पर एमसीडी द्वारा कार्रवाई की गई. कुछ स्थानीय लोगों ने एमसीडी की कार्रवाई का विरोध किया. इन लोगों का कहना था कि यह मामला बीते 22 सालों से विचाराधीन है.
दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में शनि बाजार रोड पर सोमवार को एमसीडी का पीला पंजा चला. जहां पिछले काफी समय से अवैध कब्जा किया जा रहा था. उस पर एमसीडी की कार्रवाई हुई और आखिरकार जिस जगह पर लोग अवैध कब्जा कर ईंट सरिया की खेती कर रहे थे वहां पीला पंजा चलाया गया. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि यह पूरा मामला न्यायालय में विचाराधीन है और यह जमीन उनकी है जिस पर एमसीडी के अधिकारी और उनके बीच में कहासुनी भी हुई.
इस पूरे डेकोरेशन की कार्रवाई को रोकने की कोशिश की गई, बावजूद इसके एमसीडी अपने पूरे दस्ते के साथ पहुंची थी. जहां अधिकारियों ने दावा करने वाले लोगों की एक न सुनी और पीला पंजा चलाते हुए जमीन को खाली कराया गया.
आदर्श नगर विधानसभा में शाह आलम बांध के नजदीक खाली ग्राउंड मैं यह कार्रवाई की गई एमसीडी का कहना है कि कुछ लोग इस जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर रहे थे जिस को खाली कराने के लिए उन्हें ऊपर से आदेश मिले हैं जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले 22 सालों से लगातार कोर्ट में केस चल रहा है और अभी भी कोर्ट में केस विचाराधीन है लेकिन बावजूद इसके एमसीडी मनमाने तरीके से डेकोरेशन की कार्रवाई कर रही है और उस पर कब्जा करने की भी कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- निगम पार्षद और प्रज्ञता फाउंडेशन के सदस्यों ने झुग्गियों में पहुंचकर लोगों की मदद
स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद भी एमसीडी द्वारा डिमोलिशन की कार्रवाई की गई और पूरी जगह को खाली कराकर एमसीडी ने अपना कब्जा कर लिया. अब स्थानीय लोगों के आरोपों पर कितनी सच्चाई है और कोर्ट इस पूरे मामले में क्या कोई संज्ञान लेगा यह तो देखने वाली बात होगी.