नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई और देखते-देखते आग ने तीन मंजिला बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. रात का वक़्त था जब यह हादसा हुआ, जिसकी वजह से आग की लपटें दूर से दिख रही थीं जिससे वहां लोगों को तांता लग गया. आनन-फानन में दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई. शुरुआत में तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य शुरू किया लेकिन आग इतना भयानक था कि दमकल विभाग ने 15 गाड़ियां मौके पर भेज दीं.
फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन लोग घायल हो गये हैं. बवाना इंडस्ट्री एरिया के जिस फैक्ट्री में आग लगी वह सेक्टर तीन में स्थित है और फैक्ट्री के अंदर प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था, जिसकी वजह से आग कुछ ही मिनट में पूरे सामान को अपने चपेट में ले लिया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आग किस वजह से लगी उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.