ETV Bharat / state

दिल्ली में खुद को हाईकोर्ट का जज बताकर पुलिस अधिकारी से 5 लाख रुपये की मांग करने वाला गिरफ्तार

उत्तरी दिल्ली की समयपुर बादली थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को हाईकोर्ट का जज (High Court judge) बताकर थानेदार से एक याचिका रद्द करने के बदले 5 लाख रुपये की मांग (arrested for demanding Rs 5 lakh )कर रहा था. नरेंद्र कुमार अग्रवाल नाम के इस व्यक्ति ने खुद को जज बताकर आईपीएस अनुराग द्विवेदी और समयपुर बादली के एसीपी को भी फोन किया था.

दिल्ली में खुद को हाईकोर्ट का जज बताकर पुलिस अधिकारी से 5 लाख रुपये की मांग करने वाला गिरफ्तार
दिल्ली में खुद को हाईकोर्ट का जज बताकर पुलिस अधिकारी से 5 लाख रुपये की मांग करने वाला गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 9:54 AM IST

नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली स्थित समयपुर बादली थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को हाईकोर्ट का जज बताकर थानेदार से ही पैसों की मांग कर रहा था और नहीं देने पर धमकी दे रहा था. उसने समयपुर बादली थाना के एसएचओ को एक मामले को सुलझाने के बदले पांच लाख रुपये की मांग की थी. पैसे न देने पर नौकरी से हाथ धोने की धमकी भी दी थी. उसने एक आईपीएस अधिकारी को व्हाट्सएप मैसेज कर खुद को हाईकोर्ट का जज बताया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे लगातार पूछताछ कर रही है.

नैनो कार से पहुंचा समयपुर बादली थाना : नरेंद्र कुमार अग्रवाल नाम के एक व्यक्ति ने 16 दिसंबर को आईपीएस अनुराग द्विवेदी और समयपुर बादली अनुमंडल के एसीपी के मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज किया. उसमें लिखा कि वह हाईकोर्ट का जज है, मैसेज में लिखा कि मुझे तुरंत कॉल की जाए जब पुलिस अधिकारियों ने इस नंबर पर कॉल किया तो व्यक्ति ने बताया कि समयपुर बादली थाना से संबंधित एक याचिका के सिलसिले में वह समयपुर बादली थाना पहुंचने वाला है. शाम पांच बजे समयपुर बादली को इस बात की जानकारी दी गई. बताए गए समय पर 60 - 65 साल का एक व्यक्ति अपने टाटा नैनो कार से बादली थाने पहुंचा. अपने आप को हाईकोर्ट का जज बताते हुए कहा कि समयपुर बादली थाना क्षेत्र में चल रहे संगठित अपराध के संबंध में दायर याचिका के व्यक्तिगत सत्यापन के सिलसिले में आया हूं.

ये भी पढ़ें :- बीजेपी सांसद के अस्पताल में फर्जीवाड़ा, कर्मचारियों ने लगाया 60 लाख का चूना, 4 के खिलाफ केस दर्ज

याचिका रद्द करने के लिए मांगे 5 लाख रुपये : व्यक्ति ने समयपुर बादली के एसएचओ को रिट याचिका रद्द करने के लिए 5 लाख रुपये का भुगतान करने को कहा. साथ ही धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. एसएचओ को शक हुआ और जब जांच की गई तो व्यक्ति गलत पाया गया. जांच में साफ हुआ कि फर्जी तरीके से अपने आप को हाईकोर्ट का जज बताकर पैसों की वसूली कर रहा है. इसके पहले भी कई जगहों पर खुद को जज बता कर ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने तुरंत आरोपी नरेंद्र कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस इससे यह जानने का प्रयास कर रही है कि इसने इस तरीके से कितने अन्य वारदातों को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें :- नाईजीरियाई गिरोह के पास से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का जाली पासपोर्ट बरामद

नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली स्थित समयपुर बादली थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को हाईकोर्ट का जज बताकर थानेदार से ही पैसों की मांग कर रहा था और नहीं देने पर धमकी दे रहा था. उसने समयपुर बादली थाना के एसएचओ को एक मामले को सुलझाने के बदले पांच लाख रुपये की मांग की थी. पैसे न देने पर नौकरी से हाथ धोने की धमकी भी दी थी. उसने एक आईपीएस अधिकारी को व्हाट्सएप मैसेज कर खुद को हाईकोर्ट का जज बताया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे लगातार पूछताछ कर रही है.

नैनो कार से पहुंचा समयपुर बादली थाना : नरेंद्र कुमार अग्रवाल नाम के एक व्यक्ति ने 16 दिसंबर को आईपीएस अनुराग द्विवेदी और समयपुर बादली अनुमंडल के एसीपी के मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज किया. उसमें लिखा कि वह हाईकोर्ट का जज है, मैसेज में लिखा कि मुझे तुरंत कॉल की जाए जब पुलिस अधिकारियों ने इस नंबर पर कॉल किया तो व्यक्ति ने बताया कि समयपुर बादली थाना से संबंधित एक याचिका के सिलसिले में वह समयपुर बादली थाना पहुंचने वाला है. शाम पांच बजे समयपुर बादली को इस बात की जानकारी दी गई. बताए गए समय पर 60 - 65 साल का एक व्यक्ति अपने टाटा नैनो कार से बादली थाने पहुंचा. अपने आप को हाईकोर्ट का जज बताते हुए कहा कि समयपुर बादली थाना क्षेत्र में चल रहे संगठित अपराध के संबंध में दायर याचिका के व्यक्तिगत सत्यापन के सिलसिले में आया हूं.

ये भी पढ़ें :- बीजेपी सांसद के अस्पताल में फर्जीवाड़ा, कर्मचारियों ने लगाया 60 लाख का चूना, 4 के खिलाफ केस दर्ज

याचिका रद्द करने के लिए मांगे 5 लाख रुपये : व्यक्ति ने समयपुर बादली के एसएचओ को रिट याचिका रद्द करने के लिए 5 लाख रुपये का भुगतान करने को कहा. साथ ही धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. एसएचओ को शक हुआ और जब जांच की गई तो व्यक्ति गलत पाया गया. जांच में साफ हुआ कि फर्जी तरीके से अपने आप को हाईकोर्ट का जज बताकर पैसों की वसूली कर रहा है. इसके पहले भी कई जगहों पर खुद को जज बता कर ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने तुरंत आरोपी नरेंद्र कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस इससे यह जानने का प्रयास कर रही है कि इसने इस तरीके से कितने अन्य वारदातों को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें :- नाईजीरियाई गिरोह के पास से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का जाली पासपोर्ट बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.