ETV Bharat / state

महिलाओं को निशाना बनाकर लूट व स्नैचिंग करने वाला गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 6:25 PM IST

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि इलाके में स्नैचिंग, चोरी, लूट और जेब तराशी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस टीम इलाके में काफी सक्रियता बरत रही है. पुलिस टीम इलाके में संदिग्ध नजर आने वाले आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में कोतवाली थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान महिलाओं को निशाना बनाकर स्नैचिंग करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: उत्तरी जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने महिलाओं को टारगेट कर स्नैचिंग करने वाले एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. थाने की पेट्रोलिंग पुलिस टीम ने आरोपी के पास से महिला से स्नैच किया गया मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपी नशे का आदी है और उस पर चोरी, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के तहत मामले भी दर्ज हैं. आरोपी कोतवाली आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार भी हो चुका है. अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए वह स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि इलाके में स्नैचिंग, चोरी, लूट और जेब तराशी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस टीम इलाके में काफी सक्रियता बरत रही है. पुलिस टीम इलाके में संदिग्ध नजर आने वाले आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में कोतवाली थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान महिलाओं को निशाना बनाकर स्नैचिंग करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें: होली से पहले दिल्ली पुलिस ने 3896 क्वार्टर अवैध शराब की बरामद, कई आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रंजीत (24) है. वह चांदनी चौक इलाके का रहने वाला है. उस पर कश्मीरी गेट और कोतवाली थाने में चोरी, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस टीम ने उसके पास से महिला का स्नैच किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का रहने वाला है. वह रेलवे स्टेशन के आस-पास रहकर सड़क से जा रही महिलाओं को निशाना बनाकर उनके साथ लूट और झपटमारी की वारदात को अंजाम देता है.

इसे भी पढ़ें: Absconding Accused: बिंदापुर पुलिस ने कई साल से फरार आरोपी को दबोचा, सजा से बचने के लिए बदल रहा था ठिकाना

नई दिल्ली: उत्तरी जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने महिलाओं को टारगेट कर स्नैचिंग करने वाले एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. थाने की पेट्रोलिंग पुलिस टीम ने आरोपी के पास से महिला से स्नैच किया गया मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपी नशे का आदी है और उस पर चोरी, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के तहत मामले भी दर्ज हैं. आरोपी कोतवाली आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार भी हो चुका है. अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए वह स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि इलाके में स्नैचिंग, चोरी, लूट और जेब तराशी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस टीम इलाके में काफी सक्रियता बरत रही है. पुलिस टीम इलाके में संदिग्ध नजर आने वाले आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में कोतवाली थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान महिलाओं को निशाना बनाकर स्नैचिंग करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें: होली से पहले दिल्ली पुलिस ने 3896 क्वार्टर अवैध शराब की बरामद, कई आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रंजीत (24) है. वह चांदनी चौक इलाके का रहने वाला है. उस पर कश्मीरी गेट और कोतवाली थाने में चोरी, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस टीम ने उसके पास से महिला का स्नैच किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का रहने वाला है. वह रेलवे स्टेशन के आस-पास रहकर सड़क से जा रही महिलाओं को निशाना बनाकर उनके साथ लूट और झपटमारी की वारदात को अंजाम देता है.

इसे भी पढ़ें: Absconding Accused: बिंदापुर पुलिस ने कई साल से फरार आरोपी को दबोचा, सजा से बचने के लिए बदल रहा था ठिकाना

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.