नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम में फंड किल्लत पर घमासान जारी है. नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी के नेता सुरजीत सिंह पंवार ने फंड की किल्लत के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित के समय जितना फंड उत्तरी दिल्ली नगर निगम को मिलता था, उससे कई गुना ज्यादा फंड इस समय उत्तरी दिल्ली को दिया जा रहा है, लेकिन फिर भी निगम फंड की किल्लत से जूझ रहा है और इसके लिए BJP जिम्मेदार है.
'BJP ने नहीं किया कोई काम'
नेता विपक्ष सुरजीत सिंह पंवार ने निगम में सत्ता पर मौजूद बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोला और कहा कि इन लोगों की नीयत काम करने की नहीं है. लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी जीतकर आई है लेकिन इन्होंने जो वादे किए, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हो पाया. बीजेपी ने कहा था कि सड़कें पूरी तरह से साफ करेंगे, स्कूलों में बेहतर व्यवस्था होगी लेकिन लेकिन निगम में मौजूद बीजेपी ने कोई काम नहीं किया.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी के नेता सुरजीत सिंह पंवार ने फंड की किल्लत के लिए सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया.
साथ ही उन्होंने अस्पतालों पर बीजेपी को घेरा और कहा कि सरकार से निगम के अस्पताल नहीं मैनेज हो रहे हैं तो वो उन्हें दिल्ली सरकार के हवाले कर दे, हम उन अस्पतालों की भी देख रेख कर लेंगे.