नई दिल्लीः दिल्ली के बुराड़ी इलाके की खड्डा कॉलोनी में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. जलभराव इतना ज्यादा है कि यहां लोगों को घर के बाहर तक निकलने के लिए कई फीट पानी से होकर गुजरना पड़ता है. जलभराव के कारण यहां सांप भी निकल चुके हैं.
वहीं लोग जान जोखिम में डालकर गुजर-बसर करने को मजबूर हैं. लोगों ने कहा कि कई बार जनप्रतिनिधियों के दफ्तर के चक्कर काट-काट कर परेशान हो चुके है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. बता दें कि दिल्ली को कई बार स्विट्जरलैंड बनाने का दावा किया जा चुका है. लेकिन स्विट्जरलैंड तो दूर यहां लोगों का जीवन नर्क से भी बदतर हो चुका है.
खाने-पीने की चीजों के लिए हो रहे मोहताज
जलभराव इतना ज्यादा है कि लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाते हैं. दो दिन पहले हुई तेज बारिश की वजह से यहां कई फीट तक पानी भर गया और पूरी खड्डा कॉलोनी जलमग्न हो गई. जलभराव की वजह से लोग अपनी नौकरी पर नहीं जा पा रहे हैं. लोगों को खाने-पीने की चीजों के लिए मोहताज होना पड़ रहा है.
नहीं आ रहा पीने के पानी का टैंकर
इतना ही नहीं इस कॉलोनी में अभी भी लोग पानी के टैंकर पर आश्रित हैं और जलभराव की वजह से पानी का टैंकर तक नहीं आ रहा है. जिसकी वजह से लोग परेशान हैं. पिछले कई दिनों से जलभराव की समस्या झेल रहे लोगों ने आखिरकार घरों से बाहर निकलने का मन बनाया. लोगों ने पानी के बीच में खड़े होकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारे लगाए.
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई
लोगों का कहना है कि कई बार स्थानीय विधायक के दफ्तर में जा चुके हैं, लेकिन वहां पर इनकी कोई सुनवाई नहीं होती. पार्टी चाहे कोई भी हो, लेकिन गरीबों के समस्या पर राजनीति ही की जाती है. लेकिन उसका समाधान नहीं निकाला जाता. यहां के लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए.