ETV Bharat / state

शराब घोटाले में ED के चौथे समन पर कानूनी सलाह ले रहे केजरीवाल, गोवा जाने का है प्लान - कानूनी सलाह ले रहे केजरीवाल

ED's fourth summons to Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाले में पूछताछ के लिए ED के समन पर कल यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल जाएंगे कि नहीं? इस पर संशय बना हुआ है. इस बीच सूचना है कि पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार वह गोवा जा सकते हैं.

d
d
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 17, 2024, 8:43 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में पूछताछ के लिए ED के समन पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कानूनी सलाह ले रहे हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो चौथी बार भी केजरीवाल समन के बदले लीगल टीम की सलाह के बाद अपना जवाब भेजेंगे. वह पूछताछ के लिए पेश होंगे या नहीं? इस संबंध में बुधवार को पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया.

CM केजरीवाल ने कहा कि कानून संगत जो होगा वह किया जाएगा. हालांकि, ED द्वारा भेजे गए चौथे समन से पहले ही केजरीवाल का 18, 19 और 20 दिसंबर का गोवा जाने का कार्यक्रम तय था. बता दें, इससे पहले शराब घोटाले में सीबीआई उनसे पूछताछ कर चुकी है. अब ED ने लगातार चौथी बार समन भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए 18 जनवरी यानी गुरुवार को मुख्यालय बुलाया है. तीसरा समन तब भेजा था जब मुख्यमंत्री विपश्यना के लिए पंजाब गए थे.

  • #WATCH | Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal says, "...We will make efforts to run more trains for Ayodhya (from Delhi) after 'pranpratishtha' ceremony on January 22...They had said that a final invitation would be given by their team but we did not receive it...I want to visit… pic.twitter.com/i2isJjyVyd

    — ANI (@ANI) January 17, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः हिजबुल मुजाहिद्दीन के संदिग्ध जावेद मट्टू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

समन को बता चुके हैं गैर कानूनीः शराब घोटाले में पूछताछ के लिए पहले भी ईडी ने तलब किया. इस पर अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम ने पहले जो समन का जवाब दिया था, उसमें कहा था कि वे हर कानूनी समन मानने को तैयार हैं. ईडी के समन को गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया था.

दिल्ली बीजेपी केजरीवाल पर आक्रामकः दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को हर बार आर्थिक जांच एजेंसी ED के समन पर एक नया बहाना बनाते देखना चौंकाने वाला है. वह कानून की रस्सी से बचकर आर्थिक भगोड़े की तरह व्यवहार कर रहे हैं, लेकिन कानून जल्द उन तक पहुंच जाएगा. जिस दिन ईडी उनके टालमटोल वाले व्यवहार पर कड़ा संज्ञान लेगी, आम आदमी पार्टी पीड़ित कार्ड खेलना शुरू कर देगी.

यह भी पढ़ेंः आतिशी बोलीं- श्रवण की भूमिका निभा रहे CM केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में पूछताछ के लिए ED के समन पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कानूनी सलाह ले रहे हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो चौथी बार भी केजरीवाल समन के बदले लीगल टीम की सलाह के बाद अपना जवाब भेजेंगे. वह पूछताछ के लिए पेश होंगे या नहीं? इस संबंध में बुधवार को पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया.

CM केजरीवाल ने कहा कि कानून संगत जो होगा वह किया जाएगा. हालांकि, ED द्वारा भेजे गए चौथे समन से पहले ही केजरीवाल का 18, 19 और 20 दिसंबर का गोवा जाने का कार्यक्रम तय था. बता दें, इससे पहले शराब घोटाले में सीबीआई उनसे पूछताछ कर चुकी है. अब ED ने लगातार चौथी बार समन भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए 18 जनवरी यानी गुरुवार को मुख्यालय बुलाया है. तीसरा समन तब भेजा था जब मुख्यमंत्री विपश्यना के लिए पंजाब गए थे.

  • #WATCH | Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal says, "...We will make efforts to run more trains for Ayodhya (from Delhi) after 'pranpratishtha' ceremony on January 22...They had said that a final invitation would be given by their team but we did not receive it...I want to visit… pic.twitter.com/i2isJjyVyd

    — ANI (@ANI) January 17, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः हिजबुल मुजाहिद्दीन के संदिग्ध जावेद मट्टू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

समन को बता चुके हैं गैर कानूनीः शराब घोटाले में पूछताछ के लिए पहले भी ईडी ने तलब किया. इस पर अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम ने पहले जो समन का जवाब दिया था, उसमें कहा था कि वे हर कानूनी समन मानने को तैयार हैं. ईडी के समन को गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया था.

दिल्ली बीजेपी केजरीवाल पर आक्रामकः दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को हर बार आर्थिक जांच एजेंसी ED के समन पर एक नया बहाना बनाते देखना चौंकाने वाला है. वह कानून की रस्सी से बचकर आर्थिक भगोड़े की तरह व्यवहार कर रहे हैं, लेकिन कानून जल्द उन तक पहुंच जाएगा. जिस दिन ईडी उनके टालमटोल वाले व्यवहार पर कड़ा संज्ञान लेगी, आम आदमी पार्टी पीड़ित कार्ड खेलना शुरू कर देगी.

यह भी पढ़ेंः आतिशी बोलीं- श्रवण की भूमिका निभा रहे CM केजरीवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.