नई दिल्ली: बीजेपी ने अब आम आदमी पार्टी को पूरी तरीके से आड़े हाथों लेने का मन बना लिया है. यही वजह है कि बीजेपी कार्यकर्ता से लेकर बड़े नेताओं तक हर कोई आम आदमी पार्टी के किए हुए वादों पर सवाल कर रहा है और जिन जिन वादों को पूरा नहीं किया गया. उन्हें लेकर आम आदमी पार्टी पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहा है.
उत्तर पूर्वी जिले के महामंत्री संजय त्यागी ने केजरीवाल सरकार के 5 साल के रिपोर्ट कार्ड पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि केजरीवाल सरकार ने जनता को गुमराह करने वाला रिपोर्ट कार्ड बनाया है.
केजरीवाल सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
बीजपी से उत्तर पूर्वी जिले के महामंत्री संजय त्यागी ने बुराड़ी इलाके में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल की सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में केजरीवाल सरकार ने जो वादे किए थे. उनमें से आधे वादे भी पूरे नहीं किए और अब आखिर में फ्री की चीजे देकर जनता को लुभाने की कोशिश की जा रही है.
'आप' विधायक के 5 सालों के रिपोर्ट कार्ड को बताया गलत
प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बीजेपी नेता ने आप विधायक पर आरोप लगाया कि बुराड़ी इलाके में आप विधायक ने 5 सालों का जो रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. वो गलत है. वो लोगों को गुमराह कर रहे है ये कहकर कि बुराड़ी विधानसभा में विकास की भरमार फैली हुई है.
AAP ने जारी किया था रिपोर्ट कार्ड
दरअसल कुछ ही दिन पहले बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने अपने 5 सालों का एक लेखा जोखा तैयार कर लोगों के बीच रखा है. जिसमें उन्होंने दावा किया कि पूरे बुराड़ी में करीब 1700 करोड़ रुपये का काम कराया जा चुका है. इन विकास कार्यों की फेहरिस्त को लेकर ही उत्तरी पूर्वी जिले के बीजेपी महामंत्री संजय त्यागी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी और आधे से ज्यादा कार्यों को झूठा और गलत करार दिया.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आरोप और प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर है और देखना ये होगा कि इस तरीके की राजनीति में सफलता किसके हाथ लगती है.