ETV Bharat / state

अमन विहार पुलिस ने नाबालिग की हत्या के मामले में नाबालिग को पकड़ा - नाबालिग की हत्या के मामले

बीते 16 नवंबर को दिल्ली के अमन विहार इलाके में हुई एक नाबालिग की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा है. murdered in aman vihar delhi

delhi news
नाबालिग की हत्या
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 19, 2023, 9:18 AM IST

Updated : Nov 19, 2023, 9:52 AM IST

नई दिल्ली: अमन विहार थाना पुलिस ने नाबालिग की हत्या के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा है. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर इस हत्या की गुत्थी को सुलझाया है. पुलिस ने नाबालिग के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू, कपड़े और जूते बरामद किए गए है. पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को महज 12 घंटे में सुलझाते हुए एक नाबालिग को धर दबोचा है.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते 16 नवंबर की रात करीब पौने आठ बजे अमन विहार थाना इलाके के नीति विहार में एक नाबालिग युवक को चाकू मारने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. स्थानीय पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को बेहोशी की हालत में पाया. पुलिस ने पाया कि उसकी गर्दन और हाथ पर चोट के निशान थे. घायल को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 16 साल के आकाश के रूप में हुई थी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में पांचवी मंजिल से गिरकर महिला की मौत, पति पर लगा हत्या का आरोप

अमन विहार पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था. जांच के दौरान आसपास के लगभग 150-200 सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया. साथ ही टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इनपुट के आधार पर अमन विहार पुलिस की टीमों के ठोस प्रयास से बारह घंटे के अंदर इस हत्याकांड को सुलझा लिया गया. पुलिस ने इस मामले में अमन विहार के निवासी 17 साल के नाबालिग को पकड़ा है. किशोर को पहले भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त पाया गया है. फिल्हाल पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : बाहरी दिल्ली के रणहौला में एक शख्स की हत्या, पार्क से बरामद हुआ शव

नई दिल्ली: अमन विहार थाना पुलिस ने नाबालिग की हत्या के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा है. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर इस हत्या की गुत्थी को सुलझाया है. पुलिस ने नाबालिग के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू, कपड़े और जूते बरामद किए गए है. पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को महज 12 घंटे में सुलझाते हुए एक नाबालिग को धर दबोचा है.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते 16 नवंबर की रात करीब पौने आठ बजे अमन विहार थाना इलाके के नीति विहार में एक नाबालिग युवक को चाकू मारने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. स्थानीय पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को बेहोशी की हालत में पाया. पुलिस ने पाया कि उसकी गर्दन और हाथ पर चोट के निशान थे. घायल को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 16 साल के आकाश के रूप में हुई थी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में पांचवी मंजिल से गिरकर महिला की मौत, पति पर लगा हत्या का आरोप

अमन विहार पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था. जांच के दौरान आसपास के लगभग 150-200 सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया. साथ ही टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इनपुट के आधार पर अमन विहार पुलिस की टीमों के ठोस प्रयास से बारह घंटे के अंदर इस हत्याकांड को सुलझा लिया गया. पुलिस ने इस मामले में अमन विहार के निवासी 17 साल के नाबालिग को पकड़ा है. किशोर को पहले भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त पाया गया है. फिल्हाल पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : बाहरी दिल्ली के रणहौला में एक शख्स की हत्या, पार्क से बरामद हुआ शव

Last Updated : Nov 19, 2023, 9:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.