नई दिल्ली: भारत पर कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. वायरस का जो टेस्ट अब तक भारत में 1 से 2 दिनों में होता था. अब कोरोना वायरस का वही टेस्ट महज 15 मिनट में हो सकेगा. एक कंपनी को लाइसेंस मिल गया है जो एक रैपिड मशीन भारत में लाएगी. जिसके बाद 15 मिनट के अंदर कोरोना वायरस के टेस्ट का रिजल्ट सामने आ जाएगा.
कोरोना की जांच के लिए आ रही है मशीन
कोविड-19 ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. विकसित और शक्तिशाली देश अमेरिका में तो इसका कहर सबसे ज्यादा है, तो वहीं जर्मनी जो मेडिकल क्षेत्र में नंबर-1 माना जाता है. वो भी इससे बच नहीं पाया है. वहीं भारत ने शुरुआती दौर में लॉकडाउन कर कुछ हद तक काबू पा लिया है. अब भारत की कुछ कंपनियां कोविड-19 के जांच के लिए ऐसे किट लाई है. जो महज 15 मिनट में ही कोरोना वायरस की जांच कर पता लगा लेगा. जिससे मरीज को शुरुआती दौर में ही क्वॉरेंटाइन कर इसे फैलने से रोका जा सकता है.
किट की वजह से जांच में आएगी तेजी
अब तक इसकी जांच के लिए भारत में 1 से 2 दिन का समय लगता था. लेकिन अब कंपनी की ओर से लाए गए किट से ना सिर्फ तुरंत जांच संभव है बल्कि इस किट के जरिए बड़ी आसानी से लोगों के घर तक से सैंपल उठाकर जांच करते हुए तुरंत वायरस का पता लगाया जा सकता है. जो भारत के लिए अच्छी खबर है. इस मशीन के आने से टेस्ट की संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी और इससे कोरोना वायरस कोई रोकथाम में भी काफी फायदा मिल पाएगा.
भारत में रैपिड मशीन आने से टेस्ट की संख्या में इजाफा होगा और कोरोना वायरस की रोकथाम में इससे सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है जताई जा रही हैं.