नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के समयपुर बादली थाना इलाके में अवैध रूप से चलने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक महिला की जान ले ली. दिल्ली में वैसे तो ट्रैक्टर ट्रॉली प्रतिबंधित है, लेकिन आपको सभी कालोनियों में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई करते हुए अवैध ट्रैक्टरों की भरमार मिलेगी. इन ट्रैक्टर ट्रॉलियों की वजह से हादसे भी होते हैं और सेफ्टी का कोई पालन नहीं होता. ऐसी घटना बादली क्षेत्र के अंतर्गत सिरसपुर के राजा पार्क में हुई, जहां एक महिला को ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया और महिला की दर्दनाक मौत हो गई.
शुक्रवार सुबह रूबैना नाम की महिला को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी और उसके बाद महिला को रौंदते हुए ट्रैक्टर चालक भागने लगा. आसपास के लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया है. ट्रैक्टर के ड्राइवर व ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस के हवाले किया गया और साथ ही महिला के शव को पुलिस ने बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक महिला के कुल पांच बच्चे हैं, जिनमें से तीन बेटियां और दो बेटे हैं. मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि उसकी मौत के बाद उनके बच्चे अकेले हो गए हैं, इसलिए इनके बच्चों को मुआवजा दिया जाए. महिला रोजे के दौरान इबादत के लिए जा रही थी, उसी दौरान यह हादसा हुआ. समयपुर बादली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में दो कोचिंग सेंटरों के आपसी विवाद में हुआ पेंटर का अपहरण
फिलहाल परिजन गमगीन है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, लेकिन कॉलोनियों के अंदर चलाए जा रहे अवैध रूप से ट्रैक्टर पहले भी कई बार बड़े हादसे का कारण बन चुके हैं. लेकिन समय रहते हैं कोई कार्यवाही नहीं की जाती, जिस वजह से अवैध रूप से चलाने वाले ट्रैक्टर चालकों के हौसले बढ़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Delhi Murder: बहन के लिए फल खरीदने गए भाई की आइस-पिक घोप कर हत्या, केस दर्ज