नई दिल्ली: रिहायशी इलाकों में बनी इन फैक्ट्रियों से निकलने वाले जहरीले धुएं के कारण कई कॉलोनियां में हजारों लोग बीमार पढ़ चुके हैं. पूरे इलाके में फैक्ट्री का जहरीला धुआं फैलने से कई गुना प्रदूषण बढ़ रहा है. लोगों को सांस लेने तक में दिक्कत हो रही है.
कई बार स्थानीय लोगों ने नगर निगम, स्थानीय विधायक, निगम पार्षद और दिल्ली पुलिस को भी इस बात की सूचना दी. लेकिन इस पर प्रशासन या शासन संज्ञान नहीं ले रहा है. इस समस्या से यहां के स्थानीय लोग काफी परेशान हैं.जिनका यहां रहना दुर्भर भर हो गया है. सुबह शाम इन अवैध फैक्ट्रियों से निकलता धुंआ लोगों के लिए सरदर्द बन चुका है .
प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई
आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का कहना है कि यहां कई बार शिकायतें की गई. लेकिन प्रशासन की तरफ से इस फैक्टरी पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. जबकि नजदीक में ही मुक्ति आश्रम नाम का बच्चों का एक आश्रम है जिसमें सैकड़ों छोटे-छोटे बच्चे रहते हैं. फैक्टरी से निकलने वाले धुएं से उन्हें खतरनाक बीमारियों का भी डर है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: हरित विकास क्षेत्र पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार, डीडीए बोर्ड ने दी मंजूरी
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का मुख्य कारण कहीं ना कहीं अवैध रूप से चल रही फैक्ट्रियों से निकलता हुआ धुआं भी होता है. इसलिए जरूरत है कि प्रशासन सख्त रवैया दिखाते हुए रिहायशी इलाकों में चल रही अवैध फैक्टरियों पर प्रतिबंध लगाए.